रोहन कुन्नूमल के शतक से दक्षिण क्षेत्र ने जीती देवधर ट्राॅफी

फाइनल मुकाबले में ईस्ट जोन को 45 रन से हराया
खेलपथ संवाद
पुडुचेरी।
देवधर ट्रॉफी पर दक्षिण क्षेत्र ने कब्जा जमाया। शुक्रवार को पुडुचेरी में खेले गए देवधर ट्रॉफी के फाइनल में दक्षिण क्षेत्र ने ईस्ट जोन को 45 रन से हराया। दक्षिण क्षेत्र के ओपनर रोहन कुन्नूमल ने 107 रन की शतकीय पारी खेली। दक्षिण क्षेत्र से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए। जवाब में ईस्ट जोन 46.1 ओवर में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।
दक्षिण क्षेत्र से ओपेनिंग करने उतरे रोहन कुन्नूमल और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों प्लेयर के बीच 181 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद मयंक अग्रवाल 63 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद साई सुदर्शन उतरे और 19 रन ही बना सके। विकेटकीपर नारायण जगदीशन ने 54 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर पर रोहन 107 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद रोहित रायडू 26, अरुण कार्तिक 2, और वाशिंगटन सुन्दर 0 रन बना कर आउट हुए। आखिर में विजयकुमार वैशाख 11 रन बना कर पवेलियन लौटे। साई किशोर 24 रन बना कर नॉटआउट रहे। इस तरह टीम ने 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए। ईस्ट जोन के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहबाज अहमद, रियान पराग और उत्कर्ष सिंह को 2-2 विकेट मिले। वहीं, मणिशंकर मुरसिंघ और आकाश डीप को 1-1 विकेट मिला।
329 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। अभिमन्यु ईश्वरन 1 रन,. उत्कर्ष सिंह 4 रन और तीसरे नंबर पर विराट सिंह 6 रन बना कर आउट हो गए। यहीं से साउथ जोन पपूरी तरह गेम में आ गया। चौथे नंबर पर सुदीप कुमार ने 41 और कप्तान सौरभ तिवारी ने 28 रन की पारी खेली। रियाँ पराग ने 95 रन की शानदार पारी खेली और 68 रन बनाने वाले कुशाग्र के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई। शाहबाज अहमद 17, मुरसिंह 5 और मुख्तार हुसैन 1 रन बना कर आउट हुए। टीम 283 रन बना ओर 46.1 ओवर में आउट हो गई। वाशिंगटन सुन्दर ने 3 विकेट लिए। वहीं, विद्वत कविराप्पा, वासुकि कौशिक और विजयकुमार वैशाख को 2-2 विकेट मिले। साई किशोर को एक सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स