वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 289 रन बनाने की चुनौती

टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने से आठ विकेट दूर भारत
खेलपथ संवाद
पोर्ट ऑफ स्पेन।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे।
वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी दिन 289 रनों की और जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला। सोमवार को अगर बारिश नहीं होती है तो भारत 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर सकता है। डोमिनिका में पहला टेस्ट टीम इंडिया पारी और 141 रन से जीता था।
365 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। ब्रेथवेट ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई। वह 52 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चंद्रपॉल 98 गेंदों में 24 रन और जरमेन ब्लैकवुड 39 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।
वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेटने के बाद भारतीय आक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरे थे। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने करीब आठ के रन रेट से रन बटोरे। दोनों पहले विकेट के लिए ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी कर डाली। कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया। रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने 68 गेंदों में 79 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। ईशान ने 33 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। ईशान के अर्धशतक के साथ ही रोहित ने पारी घोषित कर दी। ईशान 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शुभमन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से शैनन गैब्रियल और वारिकन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले रविवार को वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया। सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को 7.4 ओवर में वेस्टइंडीज के बाकी बचे पांच विकेट चटका दिए। वेस्टइंडीज की टीम शनिवार के स्कोर में सिर्फ 26 रन जोड़ सकी। रविवार को वेस्टइंडीज को सबसे पहला झटका एलिक अथानाजे के रूप में लगा। उन्हें डेब्यूटांट मुकेश ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। अथानाजे 37 रन बना सके।
इसके बाद सिराज का कहर देखने को मिला और बाकी चार विकेट लेकर विंडीज की पारी को 255 रन पर समेट दिया। उन्होंने जेसन होल्डर (15) अल्जारी जोसेफ (4), केमार रोच (4) और शैनन गैब्रियल (0) को आउट किया। जोमेल वारिकन सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए। वहीं, मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। अश्विन ने एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज को पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल और ब्रेथवेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। चंद्रपॉल 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। ब्रेथवेट ने किर्क मैकेंजी के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। मुकेश ने मैकेंजी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यह मुकेश का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट रहा। ब्रेथवेट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 170 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक लगाया।
इसके बाद विंडीज कप्तान ने जरमेन ब्लैकवुड के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। ब्रेथवेट को अश्विन को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 235 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए। ब्लैकवुड को जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। जोशुआ डा सिल्वा (10) को सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। 
भारत को पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 139 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। यशस्वी 57 रन और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 10 रन और अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली। कोहली और जडेजा की बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई।
जडेजा 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। वह 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए।  

रिलेटेड पोस्ट्स