चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पारी से हार का खतरा
तीसरे दिन दूसरी पारी में बनाए चार विकेट पर 113 रन
मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 592 रन पर सिमट गई। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन बना लिए हैं।
एशेज का चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592 रन बनाए और 275 रन की बढ़त हासिल की। अब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से अब भी 162 रन पीछे है। उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। मार्नल लाबुशेन 44 रन और मिचेल मार्श एक रन बनाकर नाबाद हैं। अब तक एशेज में इंग्लैंड ने पहली पारी में 12 बार ऑस्ट्रेलिया पर 200+ रन की लीड हासिल की है। इन सभी 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। 54 रन तक टीम ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। उस्मान ख्वाजा 18 रन और डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ट्रेविस हेड भी एक रन बनाकर आउट हो गए। मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन विकेट ले लिए हैं। वहीं, एक विकेट क्रिस वोक्स को मिला है।
तीसरे दिन यानी आज इंग्लैंड ने चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरू किया। गुरुवार को नाबाद रहने वाले हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स ने आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। स्टोक्स 74 गेंदों में पांच चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ब्रुक 100 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स शून्य, मार्क वुड छह रन और स्टुअर्ट ब्रॉड सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 49 गेंदों में 66 रन की साझेदारी निभाई।
बेयरस्टो ने तेज तर्रार क्रिकेट खेलना शुरू किया और जमकर बाउंड्रीज लगाईं। वहीं, दूसरे छोर पर एंडरसन डिफेंस करते रहे। हालांकि, यह डिफेंस ज्यादा देर तक नहीं टिका और कैमरन ग्रीन ने एंडरसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच रन बना सके। बेयरस्टो अनलकी रहे और वह 81 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे। वह एशेज में 99 रन पर पारी के अंत तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 1995 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने के बाद 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, बेयरस्टो टेस्ट में दो बार 99 के स्कोर वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले एमजेके स्मिथ, ज्यॉफ्री बॉयकॉट और माइकल एथरटन ऐसा कर चुके हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंन 182 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से और 103.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए। बेन डकेट एक रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने मोईन अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। मोईन 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जो रूट शतक से चूक गए। वह 95 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 10वीं पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। कप्तान कमिंस ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। डेविड वॉर्नर 32 रन, उस्मान ख्वाजा तीन रन, स्टीव स्मिथ 41 रन, ट्रेविस हेड 48 रन, कैमरन ग्रीन 16 रन और एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने 115 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं, मार्श ने 60 गेंदों में सात चौके और एक चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान पैट कमिंस एक रन और हेजलवुड चार रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला।