मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा छुआ
हेड बने ब्रॉड का 600वां शिकार
मैनचेस्टर।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में बुधवार (19 जुलाई) को शुरू हुआ। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने के समय आठ विकेट पर 299 रन बना लिए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप के समय आठ विकेट पर 299 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क 23 और कप्तान पैट कमिंस एक रन बनाकर नाबाद हैं। कंगारू टीम के लिए पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श और मार्नश लाबुशेन ने बनाए हैं। दोनों ने 51-51 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड 48 और स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने 32, एलेक्स कैरी ने 20 और कैमरून ग्रीन ने 16 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड को दो सफलता मिली। मार्क वुड और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। वह 600 टेस्ट विकेट लने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बनें। वह जेम्स एंडरसन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यह 15 सालों में पहली बार था जब इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी की हो और जेम्स एंडरसन ने मैच का पहला ओवर नहीं फेंका हो। डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक पर होने के चलते स्टुअर्ट ब्रॉड से स्टोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत कराई। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका उस्मान ख्वाजा (3) के रूप में ब्रॉड ने दिया। वॉर्नर आज लय में दिख रहे थे। वह तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के चक्कर में वह विकेट कीपर बेयरस्टो को कैच दे बैठे। उन्होंने 38 गेंद में 32 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ ने लाबुशाने के साथ तेज गति से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। स्मिथ ने मोइन अली पर खूबसूरत छक्का भी लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट पर 107 रन बनाए थे। स्मिथ इसके बाद पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। उन्हें मार्क वुड ने 41 के निजी स्कोर पर पगबाधा कर दिया। यहां टे्रविस हेड ने लाबुशाने का साथ दिया। दोनों ऑस्ट्रेलिया को अच्छी स्थिति में ले जाते दिखाई दे रहे, लेकिन लाबुशाने ने जैसे ही सीरीज में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्हें मोइन ने पगबाधा कर दिया। चायकाल के तुरंत बाद ब्रॉड ने हेड को 48 रन पर आउट कर अपना 600वां टेस्ट विकेट लिया।
बिना स्पिनर के उतरा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों और दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ उतरी। यह 12 साल बाद है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना स्पिनर के टेस्ट मैच में उतरी। इससे पहले 2011-12 में पर्थ में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने सभी तेज गेंदबाज उतारे थे।

रिलेटेड पोस्ट्स