जेमिमा के हरफनमौला खेल से बांग्लादेश की करारी हार

भारत ने 108 रन से हराया, तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबर
खेलपथ संवाद
ढाका।
भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 108 रन से जीत लिया। ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 228 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 120 रन पर सिमट गई और भारत ने मैच 108 रन से जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
जेमिमा रोड्रिग्स ने मरुफा अख्तर को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया और बांग्लादेश की पारी समाप्त की। मरुफा ने एक रन बनाया। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 108 रन से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 228 रन बनाए। जेमिमा ने सबसे ज्यादा 86 रन का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने 52 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना और नाहिदा ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 120 रन ही बना सकी। फरगना हक ने 47 और ऋतु मोनी ने 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ मुर्शिदा खातून (12 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं।
229 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने एक समय तीन विकेट पर 106 रन बना लिए थे और मैच में बनी हुई थी। हालांकि, इसके बाद 14 रन बनाने में टीम के सात विकेट गिर गए और भारत ने बड़ी जीत हासिल की। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट जेमिमा रोड्रिग्स ने लिए। देविका वैद्य को तीन विकेट मिले। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है और पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला ले लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स