अश्विन के निशाने पर होगा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

500वां मैच खेलने उतरेंगे विराट, सचिन के क्लब में होंगे शामिल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार (20 जुलाई) से खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच देश के लिए खेले हैं।
कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले थे। धोनी 538 और टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ 509 मैच खेले थे। अश्विन ने पिछले मैच में 12 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आठवीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इस मामले में अश्विन ने अनिल कुंबले (आठ) की बराबरी कर ली थी। त्रिनिदाद में अगर वह दो पारियों में से एक पारी में भी अगर पांच विकेट से ज्यादा ले लेते हैं तो वह कुंबले से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व कप्तान कुंबले के भारत-वेस्टइंडीज मैच में 74 विकेट हैं। अश्विन के 72 विकेट हैं। उन्हें पूर्व दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है।
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 34 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस मामले में वह श्रीलंका के रंगना हेराथ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। अगर वह त्रिनिदाद में एक भी पारी में अगर पांच विकेट या उससे अधिक विकेट ले लेते हैं तो कुंबले की बराबरी कर लेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स