युगांडा में ट्रक ड्राइवर की बेटी कनक सिंह ने जीता कांस्य

बचपन में एक हाथ-दोनों पैरों को हुआ पोलियो
पैरालम्पिक में देश के लिए पदक लाने की तमन्ना
खेलपथ संवाद
अलीगढ़।
युगांडा की राजधानी कम्पाला में बीते सप्ताह हुई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में शेखा गांव की कनक सिंह जादौन ने कांस्य पदक जीतकर अपने गांव का ही नहीं बल्कि जनपद का नाम भी रोशन किया है। वहीं कनक की इस उपलब्धि पर परिवार के लोग भी प्रसन्नता जता रहे हैं। 
कनक ने एकल वर्ग स्पर्धा में प्रतिभाग कर यह उपलब्धि हासिल की है। इस प्रतियोगिता में 25 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कनक पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से भेजी गई टीम में शामिल हुई थीं। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है... ये महज चंद लाइनें नहीं हैं, बल्कि संघर्ष और विजय का वो सार है, जिसे जीने और पाने वाले के लिए न तो कोई शारीरिक अक्षमता आड़े आती है न ही कोई दूसरा बहाना उसके सामने टिकता है। ऐसा ही कहानी शेखा गांव की 22 वर्षीय कनक सिंह जादौन की है, जिसका बचपन में ही एक हाथ और दोनों पैर पोलियोग्रस्त हो गया था। शारीरिक अपंगता के साथ-साथ परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। लेकिन कनक के सपने किसी परिस्थिति के मोहताज नहीं थे। 
साथ के बच्चों का मजाक बनाना भी उसके हौंसले को डिगा नहीं सका इसलिए खेल प्रतियोगिताओं को लक्ष्य बनाकर कनक एक के बाद एक प्रतियोगिताओं को जीतती चली गई। कनक ने कई अलग-अलग खेलों में स्टेट लेवल पर प्रतिभाग कर विभिन्न मेडल प्राप्त किए हैं। हाल ही में कनक युगांडा देश की राजधानी कंपाला में हुई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में कनक एकल वर्ग में खेलकर कांस्य पदक लेकर लौटी हैं। वह लखनऊ से डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास महाविद्यालय लखनऊ से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रही हैं।
पिता हैं ट्रक ड्राइवर, मां घरेलू महिला
कनक के पिता महेश पाल सिंह भूमिहीन हैं, जो कि ट्रक चलाते हैं, जबकि मां मीनू देवी घरेलू महिला हैं। महेश पाल सिंह के तीन बच्चों में कनक सबसे बड़ी है, उससे छोटा भाई इंदर और सबसे छोटी बहन तनवी है। भाई और बहन शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ हैं। कनक ने बताया कि उसका लक्ष्य खेलों के माध्यम से अपनी पहचान बनाना था, लेकिन शुरुआती दिनों में किस खेल का चुनाव करे ये समझ में नहीं आया। सबसे पहले एथलेटिक्स को चुना और उसमें 2019 में यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद पंजाब में हुई राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। 
कनक ने कहा है कि मेरा सपना है कि पैरालंपिक, पैरा एशिया चैम्पियनशिप और वर्ल्ड कप में खेल कर भारत के लिए पदक जीत सकूं। इसके लिए मैं लगातार अभ्यास करूंगी।
वर्ष 2020 में भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होने वाले चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आर्थिक तंगी के चलते जब कनक को वहां जाना मुश्किल लगने लग रहा था तब दैनिक अमर उजाला ने अपराजिता.100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत 12 मार्च, 2020 के अंक में आर्थिक तंगी ने कनक के खेलने का रास्ता किया तंग, शीर्षक से खबर प्रकाशित की जिसके बाद कनक की मदद करने वालों की लाइन लग गई और कनक के भुवनेश्वर जाने का रास्ता साफ हो गया।
कांस्य पदक विजेता का कुलपति ने किया स्वागत
डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की बीए अंतिम सेमेस्टर की छात्रा कनक सिंह जादौन को युगांडा अन्तरराष्ट्रीय पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2023 में महिला एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में शामिल छात्रा के लौटने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह ने आश्वस्त किया कि भविष्य में कनक सिंह जादौन को वर्तमान में दिये जा रहे कोचिंग एवं खेल सामग्रियों के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि कनक ने पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इससे दूसरे बच्चों को भी सीख लेने की जरूरत है।

रिलेटेड पोस्ट्स