टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती

बांग्लादेश ने आखिरी टी20 चार विकेट से जीता
खेलपथ संवाद
ढाका।
बांग्लादेश ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 102 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
बांग्लादेश की ओर से शमीमा सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। बांग्लादेश ने खुद का क्लीन स्वीप होने से तो बचा लिया, लेकिन सीरीज नहीं बचा पाए। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने पहला टी20 सात विकेट और दूसरा टी20 आठ रन से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 102 रन बनाए थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना एक रन, शेफाली वर्मा 11 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स 28 रन, यास्तिका भाटिया 12 रन, अमनजोत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन, दीप्ति शर्मा चार रन और मिन्नू  मणि एक रन बनाकर आउट हुईं। बांग्लादेश की ओर से राबेया खान ने तीन विकेट लिए। वहीं, सुल्ताना खातून ने दो विकेट झटके। नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और शोर्ना अख्तर को एक-एक विकेट मिला।
103 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए शाथी रानी 10 रन, दिलारा अख्तर एक रन, कप्तान निगार सुल्ताना 14 रन, शोर्ना अख्तर दो रन, सुल्ताना खातून 12 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, एक छोर से शमीमा सुल्ताना रन बनाती रहीं। उन्होंने 46 गेंदों में तीन चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। रितु मोनी सात रन और नाहिदा अख्तर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से मिन्नू मणि और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स को एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स