लॉर्ड्स में खेलभावना पर भारी पड़े नियम

एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को किया आउट तो हुआ बवाल
खेलपथ संवाद
लंदन।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन से जीत हासिल की। लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट में जमकर एक नहीं, तीन विवाद हुए। स्टीव स्मिथ के कैच, मिचेल स्टार्क के कैच के बाद जॉनी बेयरस्टो के रनआउट पर दोनों टीमें आमने-सामने हो गईं। हालांकि, लोग इसे रन आउट कह रहे हैं, लेकिन अम्पायर ने बेयरस्टो को स्टम्प आउट करार दिया। इस मामले पर बवाल हुआ। यहां तक कि विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने भी अपनी राय दी। किसी ने एलेक्स कैरी द्वारा किए गए स्टम्प को क्रिकेट के नियमों के तहत माना तो किसी ने इसे खेल भावना के विरूद्ध बताया।
मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ अच्छी साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। डकेट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स ने साझेदारी शुरु की, लेकिन बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हो गए। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद बेयरस्टो ने छोड़ दी और स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए। यह देख विकेटकीपर कैरी ने गेंद पकड़ी और गिल्लियां बिखेर दीं। नियमों के अनुसार गेंद डेड नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया।
बेयरस्टो के रन आउट पर किसने क्या कहा?
पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद इस मामले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ''मेरे अनुसार यह खेल के नियमों के अनुसार था। बेयरस्टो खुद पहले ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर और 2019 में स्टीव स्मिथ को शिकार बनाया था। यह आम बात है। इसके लिए मैं पूरा श्रेय एलेक्स कैरी को देना चाहूंगा। यह नियमों के तहत था। कुछ लोग इससे असहमत हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह कल एक कैच को लेकर फैसला किया गया, यह भी ठीक उसी तरह था।''
बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जब मैच के बाद इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं अगर उस समय फील्डिंग कर रहा होता है तो मैं खेल भावना के बारे में सोचता है। मुझे अगर कोई पूछेगा कि क्या इस तरह से मैं जीतना चाहता हूं तो मैं कहूंगा नहीं।''
रविचंद्रन अश्विन; भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशेज शृंखला के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी का इंग्लैंड के बेयरस्टो को रनआउट करने को जायज ठहराया है। अश्विन ने कहा, ''हमें अनुचित खेल या खेल की भावना की दुहाई देने की बजाय नियमों की तहत दिखाई गई तत्परता को सराहना चाहिए। कोई विकेटकीपर स्टंप पर इतनी निगाह तभी रखता है जब वह या उसकी टीम यह महसूस करती है कि बल्लेबाज बार-बार क्रीज छोड़ रहा है।''
स्टुअर्ट ब्रॉड: बेयरस्टो के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड ने तुरंत ही मौखिक रूप से कैरी पर हमला कर दिया। उन्होंने क्रीज पर आते ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर से कहा, ''आपको इसके लिए हमेशा याद किया जाएगा।''
माइकल वॉन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, ''खेल भावना की चर्चा हमेशा होती है। आप मैच में हमेशा खेल भावना को पहले रखते हैं। मैं एलेक्स कैरी और पैट कमिंस को इसके लिए दोषी मानता हूं। यह नियमों के लिए तहत था। नियम सभी के लिए समान होते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पैट कमिंस ने बेयरस्टो को इसके लिए वॉर्निंग दी थी? वह बेयरस्टो को ऐसा कह सकते थे कि आप लगातार बाहर निकल रहे हैं। इन सबके बावजूद मैं कहूंगा कि पैट कमिंस और उनकी टीम सही थी।''
इयॉन मॉर्गन: इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयॉन मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री के दौरान कहा, ''बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा। गेंद अभी भी खेल में था। वह क्रीज से आगे निकले और आउट हुए। एलेक्स कैरी ने बढ़िया काम किया।''
आकाश चोपड़ा: भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि जो चीजें खेल के नियमों के तहत होती हैं वह संभवत: खेल भावना के खिलाफ नहीं होती हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स