बैशाखी के सहारे चलते दिखे नाथन लियोन

एशेज से हो सकते हैं बाहर
लंदन।
ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के बीच में बड़ा झटका लगा है। दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। वह अब पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि लियोन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर नहीं उतरे हैं। उनकी चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है। 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम द्वारा की गई पुष्टि के बाद ऐसा माना जा रहा है कि लियोन बाकी बचे तीन टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वह शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बैसाखी के सहारे चलते नजर आए। वह मैच के दूसरे गेंद को पकड़ने के प्रयास में चोटिल हुए थे। उन्होंने पहली पारी में जैक क्रॉली का विकेट लिया था। अभी यह नहीं बताया गया कि लियोन कब तक बाहर रहेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, ''लॉर्ड्स टेस्ट समाप्त होने के बाद लियोन को रिहैबिलिटेशन की आवश्यकता होगी। सीरीज के बाकी बचे मैचों में उनके खेलने को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा।" मैच के तीसरे दिन जब लियोन लॉर्ड्स पहुंचे तो विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने लियोन से चोट के बारे में पूछा और उन्हें सांत्वना दी।
लियोन ने शुक्रवार की सुबह अपने स्पिन गेंदबाजी बैक-अप टॉड मर्फी से बात करने में समय बिताया। मर्फी ने इस साल भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। उनका अगले हफ्ते हेडिंग्ले में खेलना तय माना जा रहा है। मिचेल स्वेपसन और मैथ्यू कुह्नमैन टीम में लियोन की जगह लेने के प्रमुख दावेदार हैं।
पैट कमिंस के सामने बड़ी चुनौती
अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज के बिना इस मैच में जीत हासिल करना पैट कमिंस की टीम के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। पिच पहली पारी की तुलना में ज्यादा सपाट नजर आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि पैट कमिंस क्या तोड़ निकालते हैं। उन्होंने पहली पारी में ट्रेविस हेड से गेंदबाजी करवाई। इस पार्टटाइम स्पिनर ने दो विकेट भी लिए। उनके अलावा टीम में स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स