स्टीव स्मिथ ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
टेस्ट में नौ हजार पूरे, इस मामले में द्रविड़ और पोंटिंग से हुए आगे
लंदन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत बुधवार (28 जून) को लॉर्ड्स में हुई। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान स्मिथ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
लॉर्ड्स में अपनी पारी के दौरान स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे किए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के हैं। उन्होंने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं। एलेन बॉर्डन के 156 टेस्ट में 11174 और स्टीव वॉ के 168 टेस्ट में 10927 रन है। स्मिथ टेस्ट में नौ हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कुल मिलाकर 17वें बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर के नाम है। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं।
स्मिथ ने अपने करियर की 174वीं पारी में नौ हजार रन पूरे किए। वह सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा पहले स्थान पर हैं। संगकारा ने 172 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। स्मिथ ने 174 पारियों में ऐसा करके भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और हमवतन रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया।
लॉर्ड्स में स्मिथ ने हासिल की खास उपलब्धि
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार चौथी पारी में 50 रन का आंकड़ा पार किया है। वह इस मैदान पर लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।1921 से 1926 के बीच वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल ने यह उपलब्धि हासिल की थी। वॉरेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन बार्डस्ले (1912-1926) और इंग्लैंड के नासिर हुसैन (2001-2002) ने ऐसा किया था।