'पूरी रात पार्टी करते रहे विराट, अगले दिन बनाए 250 रन
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का बड़ा खुलासा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का मानना है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 'उम्मीद' के बजाय 'विश्वास' से प्रेरित हैं। दिल्ली में अंडर-17 दिनों से कोहली के साथ खेलने वाले ईशांत ने पूर्व भारतीय कप्तान के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 'चेज मास्टर' के रूप में जाने जाने वाले कोहली ने भारत के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं, खासकर जब अन्य खिलाड़ियों का दिन खराब रहा हो।
ऐसी ही एक ऐतिहासिक पारी उनके बल्ले से पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए ईशांत ने अपने अंडर-19 दिनों की एक घटना को याद किया जब कोहली ने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन 250 रन बनाए।
ईशांत ने कहा- हम कोलकाता में एक अंडर-19 मैच खेल रहे थे। वह दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे थे, फिर भी उन्होंने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन उन्होंने 250 रन बनाए। मैंने कोहली का वह दौर भी देखा है। मेरे अनुसार, उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है 2012 में विश्व कप के बाद उन्होंने अपना शारीरिक पहलू कैसे बदला। वह ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन अपने खानपान, अपनी मानसिक शक्ति के कारण अपने क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए।
ईशांत ने कहा- सचिन (तेंदुलकर) पाजी कहते थे कि आशा एक शब्द नहीं है, यह एक भावना है। लेकिन अगर आप विराट कोहली से बात करें, तो 'उम्मीद' शब्द उनकी डिक्शनरी में मौजूद नहीं है। उनकी डिक्शनरी में केवल 'विश्वास' है। यदि आपके पास है विश्वास, आप कुछ भी कर सकते हैं। वह बहुत प्रखर हैं। कोहली फिलहाल क्रिकेट से दूर खाली समय का आनंद ले रहे हैं। अब वह अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। कोहली को टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखेंगे। अजिंक्य रहाणे टेस्ट और हार्दिक पांड्या वनडे में उपकप्तानी करते दिखेंगे।