जिम्बाब्वे ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

नीदरलैंड से हारकर वेस्टइंडीज लगभग बाहर
हरारे।
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अब तक कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में सोमवार को दो बेहद शानदार मैच देखने को मिले। जिम्बाब्वे और यूएसए के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 304 रन की बड़ी जीत हासिल की। वहीं, नीदरलैंड ने तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार से विंडीज का अभियान वर्ल्ड कप में लगभग समाप्त हो गया है। अब उसे भारत में होने वाले फाइनल इवेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 408 रन बनाए थे। यह वनडे क्रिकेट में 14वां हाईएस्ट टोटल रहा। वहीं, जिम्बाब्वे का यह वनडे में हाईएस्ट टोटल है। जॉयलॉर्ड गुम्बी ने 78 रन और इनोसेंट काया ने 32 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद क्रेग इरविन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे शॉन विलियम्स ने गुम्बी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़े।
विलियम्स ने फिर सिकंदर रजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। रजा 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रेयान बर्ल ने 16 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान विलियम्स 101 गेंदों में 21 चौके और पांच छक्के की मदद से 174 रन बनाकर आउट हुए। जोंगवे एक रन बनाकर आउट हुए। मारूमानी छह गेंदों में 18 रन और ब्रैड इवांस तीन रन बनाकर नाबाद रहे। यूएसए की ओर से अभिषेक पराडकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, जेसी सिंह को दो और नोसथुश केनजिगे को एक विकेट मिला।
जवाब में जिम्बाब्वे ने यूएसए की पूरी पारी 25.1 ओवर में 104 रन पर समेट दी। स्टीवन टेलर खाता नहीं खोल सके। सुशांत मोदानी छह रन, मोनांक पटेल नौ रन, एरॉन जोंस आठ रन, गजानंद सिंह 13 रन, शयन जहांगीर शून्य, अभिषेक 24 रन, निसर्ग पटेल दो रन, जसदीप सिंह 21 रन और उस्मान रफीक छह रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड एनगरवा और रजा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, इवांस, जोंगवे और बर्ल को एक-एक विकेट मिला। 304 रन की जीत वनडे में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत हासिल की थी।
नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर किया उलटफेर
वहीं, दूसरी तरफ नीदरलैंड ने दो बार की विश्व चैंपियन (1975, 1979) वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराकर तहलका मचा दिया। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में राह अब बेहद कठिन हो गई है। टीम अगले राउंड यानी सुपर सिक्स में तो पहुंच गई है, लेकिन उसके शून्य अंक हैं। जिम्बाब्वे चार अंकों के साथ और नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर सिक्स में पहुंची है। सुपर सिक्स से चार टीमें बाहर होंगी, जबकि दो टीमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मेन इवेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाया था। 
ब्रैंडन किंग ने 76 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 54 रन, शामराह ब्रुक्स ने 25 रन, कप्तान शाई होप ने 47 रन की पारी केली। वहीं, निकोलस पूरन 65 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन और कीमो पॉल ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में नीदरलैंड ने भी नौ विकेट पर 374 रन बना दिए। यह वनडे में दूसरी पारी में चौथा हाईएस्ट टोटल है। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ने 37 रन, मैक्स ओडॉड ने 36 रन, वेस्ले बारेसी ने 27 रन, बास दी लीड ने 33 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 67 रन, लोगन वान बीक ने 28 रन और आर्यन दत्त ने 16 रन की पारी खेली। तेजा निदामनुरू ने 76 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 111 रन की बेहतरीन पारी खेली और नीदरलैंड के चेज में मदद की।
मैच टाई होने पर क्या हुआ?
मैच टाई होने पर सुपरओवर में पहुंचा। वनडे में यह तीसरी बार रहा जब कोई मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा हो। इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल और 2020 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा था। नीदरलैंड की टीम सुपरओवर में पहले बैटिंग के लिए आई। लोगन वान बीक और एडवर्ड्स बैटिंग के लिए उतरे, जबकि विंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला। वान बीक ने सुपरओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी छह गेंद खेले और 30 रन बटोरे। बीक ने होल्डर की पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। नीदरलैंड ने सुपरओवर में 30/0 का स्कोर बनाया और विंडीज के सामने 31 रन का लक्ष्य रखा।
इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए चार्ल्स और कप्तान शाई होप बैटिंग के लिए आए। वहीं, नीदरलैंड ने गेंदबाजी भी वान बीक को ही सौंपी। चार्ल्स ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर होप ने एक रन लिया। आखिरी तीन गेंदों पर वेस्टइंडीज को 23 रन की जरूरत थी, जो कि लगभग नामुमकिन है। चौथी गेंद पर बीक ने चार्ल्स को कैच आउट कराया। वहीं, पांचवीं गेंद पर वान बीक ने होल्डर को आउट कर बड़े उलटफेर को अंजाम दिया। इस तरह नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। यह टीम इससे पहले भी कई बार उलटफेर कर चुकी है। 2009 टी20 वर्ल्ड कप में उसने इंग्लैंड को और 2022 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भी उलटफेर किया था। मेन इवेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स राउंड में शीर्ष दो में जगह बनाना होगा, जो कि बेहद मुश्किल होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स