वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा

पुजारा बाहर, यशस्वी-ऋतुराज और मुकेश को मिला प्रवेश
रोहित-कोहली की टी20 टीम से हो सकती है अनदेखी
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा ही दोनों फॉर्मेट में कप्तानी करते दिखेंगे वहीं, अजिंक्य रहाणे टेस्ट में उप-कप्तान और हार्दिक पांड्या वनडे में उप-कप्तानी करते दिखेंगे। चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर अगले महीने से टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी। विंडीज दौरे से ही भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की भी शुरुआत हो जाएगी। साथ ही टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का मौका होगा।
रहाणे के टेस्ट में उपकप्तान यानी रोहित के डिप्टी बनने से यह साफ हो गया है कि अब वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनने के दावेदार हैं। पुजारा को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। फरवरी 2019 से लेकर अब तक पुजारा ने टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की साधारण औसत से 1769 रन बनाए थे। इसमें एक शतक शामिल है।
इसके अलावा यह भी देखने वाली बात है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। केएस भरत और ईशान किशन टेस्ट में भारत के विकेटकीपर होंगे। मोहम्मद शमी को टेस्ट और वनडे दोनों टीम से आराम दिया गया है। अश्विन, जडेजा और अक्षर पर स्पिन का दारोमदार होगा। वहीं, शार्दुल, मुकेश, सिराज, उनादकट और नवदीप पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की वापसी हुई है। सैमसन के साथ ईशान किशन भी विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए हैं। इसके अलावा मुकेश कुमार भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बाकी टीम वही है जो मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।
बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि टी20 टीम में बड़े बदलाव के आसार हैं। यशस्वी-ऋतुराज, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है। चयनकर्ताओं ने कहा है कि टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान बाद में किया जाएगा।
इसके अलावा काफी समय बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मोहित शर्मा को भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। आईपीएल में मोहित ने शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली को एक-बार फिर टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है, जबकि शमी के अलावा सिराज को भी वर्कलोड और आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। 
भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद करीब एक महीने का ब्रेक मिला। 12 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहला और दूसरा वनडे (29 जुलाई) बारबाडोस में, जबकि तीसरा वनडे एक अगस्त को त्रिनिदादा में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज की शुरुआत तीन अगस्त से
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत तीन अगस्त से होगी। पहला टी20 त्रिनिदाद में, दूसरा टी20 छह अगस्त को गयाना में, तीसरा टी20 आठ अगस्त को गयाना में, चौथा टी20 12 अगस्त को फ्लोरिडा में और पांचवां टी20 13 अगस्त को फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा। यानी यूएसए में भी दो टी20 खेले जाएंगे। अगला टी20 वर्ल्ड कप यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में ही खेला जाना है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

रिलेटेड पोस्ट्स