उस्मान ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी

दूसरे दिन स्कोर 311/5; इंग्लैंड से 82 रन पीछे
बर्मिंघम।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। शनिवार (17 जून) को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक से वापसी की। दिन का खेल खत्म होने के समय उसने पांच विकेट पर 311 रन बना लिए थे। 
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में इंग्लैंड से अभी भी 82 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को आठ विकेट पर 393 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय वह एलेक्स कैरी के साथ नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड से अब सिर्फ 82 रन ही पीछे है। ख्वाजा 126 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर ली है। 
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 50 और कैमरन ग्रीन ने 38 रन बनाए। टीम के तीन स्टार बल्लेबाज हो गए। स्टीव स्मिथ 16 और डेविड वॉर्नर नौ रन बनाकर हो गए। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए। बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स