एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में बालकों ने रनरअप ट्राफी जीती

फ्रीस्टाइल मुकाबलों में सभी 10 पहलवानों ने जीते मेडल
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों द्वारा ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतने के ठीक एक दिन बाद लड़कों के अंडर-17 के फ्रीस्टाइल मुकाबलों में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, 4 सिल्वर व 5 ब्रांज मेडल जीतकर रनरअप ट्राफी अपने नाम कर ली। 
खास बात यह है कि प्रतिभागी सभी 10 पहलवानों ने अपने-अपने भारवर्ग में देश को मेडल दिलाए हैं। किर्गिस्तान के बिश्केक मेंं चल रही एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में 55 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश ने गोल्ड मेडल जीता। 45 किलो में धनराज, 48 किलो में रूपेश, 51 किलो में रोहित व 80 किलो में सौरभ ने सिल्वर जीते। वहीं 60 किलो में तुषार, 65 किलो में सौरभ, 71 किलो में नरेंद्र, 92 किलो में विनय तथा 110 किलो में जसपूर्ण ने ब्रांज मेडल जीते। टीम के कोच प्रदीप और प्रवीन दहिया ने बताया कि उनके पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

रिलेटेड पोस्ट्स