पाकिस्तानी फैंस भज्जी के हुए दीवाने, जमकर हो रही तारीफ

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हरभजन ने जीता दिल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2021-23) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। तीन दिन का खेल होने के बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में थोड़ा आगे है। इस मैच के विजेता का फैसला पांचवें दिन हो सकता है, लेकिन हरभजन सिंह ने मैच खत्म होने से पहले ही सभी का दिल जीत लिया है। 
हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग फैन के ऑटोग्राफ देते हैं और उसके साथ फोटो खिंचाने के लिए घुटने के बल बैठ जाते हैं। उनकी यह दरियादिली फैंस को बेहद पसंद आ रही है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हरभजन सिंह कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह मैच के दूसरे दिन का है। दिन का खेल खत्म होने के बाद हरभजन सिंह पाकिस्तान के एक दिव्यांग फैन के पास पहुंचे, जो बाउंड्री लाइन के पास बैठा था। हरभजन ने इस फैन को ऑटोग्राफ दिया और घुटने के बल बैठकर फोटो भी खिंचाई। इस दौरान फैन ने उनसे पूछा कि वह किसके दोस्त हैं। इस पर हरभजन ने जवाब दिया कि वह शोएब अख्तर के दोस्त हैं। 
हरभजन और शोएब अख्तर मैदान में एक-दूसरे से लड़ते रहते थे, लेकिन मैदान के बाहर दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से कमेंट्री के दौरान दोनों कई बार मस्ती-मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं। हरभजन का वायरल वीडियो भारत और पाकिस्तान के अलावा बाकी देशों के क्रिकेट फैंस को भी पसंद आ रहा है। सभी हरभजन के स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं।
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन ही बना पाई और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 296 रन की बढ़त है और चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स