विराट कोहली के पास ब्रैडमैन की बराबरी का मौका

सचिन-पोंटिंग और राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे
खेलपथ संवाद
लंदन।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खास होगा। वह इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। कोहली जब भी किसी फॉर्मेट में बड़ी पारी खेलते हैं तो कई उपलब्धियां हासिल कर लेते हैं। टीम इंडिया को ओवल में भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है। अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो कई दिग्गजों की बराबरी कर लेंगे तो कुछ महान खिलाड़ियों को रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
अगर कोहली ओवल में एक शतक लगाते हैं टेस्ट में उनका वह 29वां शतक होगा। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे। सक्रिय क्रिकेटरों में शतक लगाने के बावजूद पहला स्थान हासिल नहीं कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 30 शतक के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट हैं।
कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अब तक 24 मैचों में उन्होंने 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। यदि वह 188 और बना लेते हैं तो द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। भारतीय कोच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2166 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उनके 3630 रन हैं। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने 2434 रन बनाए हैं।
कोहली का बल्ला अगर ओवल में चल गया तो वह पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ देंगे। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 8586 रन बनाए थे। कोहली ने 108 टेस्ट में 8416 रन बनाए हैं। सहवाग से आगे निकलने के लिए विराट को 170 रन बनाने होंगे। ऐसा करने पर वह भारत के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने 15921, राहुल द्रविड़ ने 13288, सुनील गावस्कर ने 10122 और वीवीएस लक्ष्मण ने 8781 रन बनाए हैं।
कोहली अगर फाइनल में 112 रन बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। दरअसल, पोटिंग ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 18 पारियों में 731 रन हैं। पोंटिंग के बाद सचिन का नंबर है। तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं। इनदोनों से आगे निकलने के लिए कोहली को 112 रन बनाने होंगे। विराट के अभी 620 रन हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स