वसीम अकरम ने शुभमन की सचिन से की तुलना
सलमान बट का यह रहा रिएक्शन
खेलपथ संवाद
कराची। इस साल शुभमन गिल एक बड़े बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाने के बाद शुभमन ने आईपीएल 2023 में तीन शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। गुजरात टाइटंस से खेलते हुए शुभमन ने 17 मैचों में 890 रन बनाए और सीजन के टॉप स्कोरर रहे। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा था। इसमें वनडे में दोहरा शतक भी शामिल है। शुभमन के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने इस युवा खिलाड़ी की तुलना भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से की है।
अकरम ने कहा- अगर मैं शुभमन जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करता हूं, यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में भी, तो ऐसा लगता है जैसे मैं वनडे क्रिकेट में पहले 10 ओवर में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं, जब केवल दो फील्डर्स को 30 गज के घेरे के बाहर रहने की अनुमति दी जाती है। वसीम अकरम की तुलना से सहमत, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भी शुभमन गिल की प्रशंसा की और कहा कि 23 वर्षीय बल्लेबाज ने इस तरह की प्रशंसा को अर्जित किया है क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- वसीम भाई ने कहा है कि गिल को गेंदबाजी करना तेंदुलकर को गेंदबाजी करने जैसा है। मुझे लगता है कि हर किसी का तारीफ करने का अपना तरीका होता है। बहुत सारे बड़े क्रिकेटर युवाओं की तुलना पिछले युग के दिग्गज खिलाड़ियों से करते हैं क्योंकि वे इससे संबंधित हो सकते हैं। हालांकि, यह शुभमन के लिए योग्य टिप्पणियां हैं। उनके लिए गर्व की बात है कि दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाने वाले वसीम अकरम ने यह बात कही है। शुभमन ने इसे अर्जित किया है।
सलमान बट ने कहा- पिछले कुछ महीनों में उनकी बल्लेबाजी लाजवाब रही है। वह अपने खेल में शीर्ष पर हैं और वह मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में दिख रहे हैं। शुभमन एक सफल आईपीएल सीजन के बाद अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। टीम इंडिया लंदन के ओवल स्टेडियम में सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।