नॉकआउट मैचों में भारत का शानदार रिकॉर्ड

आंकड़े देख कमिंस के छूट जाएंगे पसीने
खेलपथ संवाद
लंदन।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। यह मैच सात जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। वैसे तो टेस्ट में भारत पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन जब बात पांच से ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट्स में नॉकआउट मुकाबलों की आती है, तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।  नॉकआउट मैच यानी वह मैच जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है।
पांच से ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया सात बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से पांच मैच भारत ने जीते हैं, जबकि सिर्फ दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। ऐसे में इस रिकॉर्ड को देखकर पैट कमिंस और उनकी टीम जरूर दबाव में होगी। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा। 
हालांकि, इनमें से ज्यादातर मैच वनडे फॉर्मेट के और एक मैच टी20 फॉर्मेट का रहा है। दोनों टीमें पहली बार किसी नॉकआउट में 1994 में ऑस्ट्रल -एशिया कप में भिड़ी थीं। तब भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था। इसके बाद 1998 में विल्स इंटरनेशनल कप के क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त दी थी।
साल 2000 में हुए नॉकआउट (चैंपियंस) ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से शिकस्त दी थी। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन, 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। टीम इंडिया को नॉकआउट मुकाबलों में दो बार हार मिली है। इसमें 2003 वनडे वर्ल्ड का फाइनल और 2015 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल शामिल है।
2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन और 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से हराया था। अब दोनों टीमें आठ साल बाद किसी नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने होंगी। हालांकि, टेस्ट में यह पहली बार है जब इस तरह के नॉकआउट मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने है। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 106 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें से 32 मैच भारत ने और 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। एक मैच टाई और 29 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016/17 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। इसमें से दो सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीती है।  

 

रिलेटेड पोस्ट्स