स्टीव स्मिथ का दावा- पिच से स्पिनर्स को मिलेगी मदद

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले माइंड गेम
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाना है। यह मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था। 
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का मानना है कि ओवल के मैदान पर बल्लेबाजों को खासा मदद मिलेगी। स्मिथ का कहना यह भी है कि जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच की परिस्थितियां भारत की पिचों जैसी हो सकती हैं। ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड की सबसे बेहतरीन पिचों में से एक है ,जहां बल्लेबाज को सही उछाल और गति प्राप्त होती है। ऐसा माना जा रहा है कि परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए भारत रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों के साथ मैदान में उतरेगा।
स्मिथ ने कहा-ओवल का मैदान कभी-कभी स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकता है। खासकर जब पिच पुरानी होती है, तब हम खेल की कुछ स्थितियों में भारत जैसी परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए ओवल एक बेहतरीन मैदान है। यहां तेज आउटफील्ड, अच्छी गति और उछाल भी मिलता है, जिससे बल्लेबाजी में मजा आता है।
ऑस्ट्रेलिया हाल ही भारत में 1-2 से सीरीज हारा था, जहां जैसे जैसे सीरीज आगे बढ़ी थी तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन को अच्छे से खेल रहे थे। स्मिथ ने कहा "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप एक बेहतरीन शुरुआत है। यह हमे हर मैच की अहमियत का एहसास दिलाता है। हम भारत के साथ फाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। मैं आश्वस्त हूं की वहां बहुत सारे फैंस होंगे, ज्यादातर भारतीय होंगे पर मैं जानता हूं इसमें बहुत मजा आने वाला है हम इसका इंतजार कर रहे हैं।"
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर। रिजर्व खिलाड़ीः मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव। रिजर्व खिलाड़ीः यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

रिलेटेड पोस्ट्स