चेन्नई की जीत के बाद धोनी के मुरीद हुए कोच और खिलाड़ी

श्रीनिवासन बोले यह चमत्कार धोनी ही कर सकते हैं
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
आईपीएल के फाइनल की अंतिम गेंद पर सारी निगाहें रविंद्र जडेजा और मोहित शर्मा पर थीं, लेकिन डगआउट में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सिर झुका हुआ और आंखें बंद थीं। उनकी आंखें तब खुलीं जब जडेजा ने मोहित पर चौका लगाकर उनकी ओर दौडऩा शुरू किया और चेन्नई के क्रिकेटरों खुशी से चिल्लाए। धोनी भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने गले आ लगे जडेजा को बांहों में भरकर उठा लिया। फाइनल में अंतिम दो गेंद पर 10 रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा ने तो आईपीएल की खिताबी जीत धोनी को समर्पित कर दी वहीं सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा यह चमत्कार केवल धोनी ही कर सकते हैं।
सीएसकी की खिताबी जीत के बाद सभी की जुबां पर धोनी का नाम और एक ही सवाल है कि माही, अगले सत्र में खेलेंगे या नहीं? खुद धोनी की मानें तो वह अभी भी इसको लेकर पसोपेश में हैं। मैच के बाद धोनी ने कहा कि अगर परिस्थितियों को देखें तो यह संन्यास लेने का सबसे सही वक्त है। उनके लिए धन्यवाद कहकर संन्यास की घोषणा करना आसान होगा, लेकिन आने वाले नौ माह में कड़ी मेहनत कर अगला आईपीएल खेलना कठिन काम होगा। शरीर को एकदम दुरुस्त रखना होगा। धोनी ने यहां तक कहा कि जिस तरह का प्यार उन्हें सीएसके के प्रशंसकों से मिला है। ऐसे में उनका अगले एक और आईपीएल में खेलना उनके प्रशंसकों के लिए तोहफा होगा।
आईपीएल-16 धोनी के प्यार में डूबा रहा
धोनी इस सत्र में जहां भी खेलने गए उन्हें प्रशंसकों का जबरदस्त प्यार मिला। उनके मैदान पर उतरते ही स्टेडियम धोनी-धोनी की आवाज में डूब गए। धोनी कहते हैं कि जब वह पहले मैच में चेपक में खेलने उतरे तो स्टेडियम में हर कोई उनका नाम पुकार रहा था। यह देखकर उनकी आंखें भर आई थीं। मुझे लगा कि कुछ समय डगआउट में बिताने की जरूरत है। बाद में उन्होंने महसूस किया कि इसका लुत्फ उठाने की जरूरत है। वह जो हैं वे उसके लिए उन्हें प्यार करते हैं। उन्हें इसके लिए कुछ अतिरिक्त करके दिखाने की जरूरत नहीं है।
अच्छे लोगों के साथ होती है अच्छी चीजें: हार्दिक
सिर्फ सीएसके के प्रशंसक, मैनेजमेंट और क्रिकेटर धोनी की शान में कसीदे नहीं कढ़ रहे हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान और धोनी के करीब हार्दिक पंड्या भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। हार्दिक कहते हैं कि भाग्य ने खिताबी जीत उनके लिए लिख रखी थी। वह उनके लिए (धोनी) बेहद खुश हैं। मुझे उनसे हारने का अफसोस नहीं है। अच्छी चीजें अच्छे लोगों के साथ होती हैं और जिन्हें वह जानते हैं उनमें धोनी सबसे अच्छे लोगों मे हैं। भगवान बेहद दयालु हैं। भगवान उनकेप्रति भी दयालु रहे हैं, लेकिन आज की रात धोनी की थी।
श्रीनिवासन ने दी धोनी को बधाई
वहीं जडेजा ने अपनी पत्नी रीवा के साथ आईपीएल ट्रॉफी को धोनी को समर्पित किया। उन्होंने कहा यह जीत सीएसके के खास व्यक्ति के लिए है। जडेजा ने कहा कि गुजरात का होने के नाते अपने घरेलू दर्शकों के समक्ष पांचवां आईपीएल जीतना खास है। मंगलवार की सुबह सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने धोनी से बात कर उन्हें बधाई दी। श्रीनिवासन ने धोनी से कहा कि कप्तान, जबरदस्त, आपने चमत्कार किया है, ये केवल आप ही कर सकते हैं। हमें टीम पर गर्व है।
नहीं किया विकेटकीपिंग का अभ्यास
हालांकि चेन्नई के एक पूर्व क्रिकेटर की मानें तो धोनी का अगले सत्र में खेलना मुश्किल है। वह इंपैक्ट क्रिकेटर के तौर पर मैदान में बतौर विकेट कीपर उतर सकते हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी माना धोनी विकेट कीपिंग में बेजोड़ हैं, लेकिन वह यह बता सकते हैं कि इस आईपीएल सत्र में उन्होंने विकेट कीपिंग पर बिल्कुल भी अभ्यास नहीं किया। डेवन कॉन्वे के साथ एक बार जरूर वह विकेट कीपिंग के लिए उतरे, लेकिन वह एक तरह से मजाक था।

रिलेटेड पोस्ट्स