क्या रिजर्व-डे पर हो पाएगा पूरा मैच?

बारिश के साये में आईपीएल फाइनल
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
आज आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चार बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी आज खेला जाएगा। बारिश की वजह से रविवार को टॉस भी नहीं हो पाया था। यह देखने वाली बात होगी कि बारिश के साये में आज भी मैच हो पाता है या नहीं।
अब तक चेन्नई और गुजरात के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से गुजरात ने तीन और चेन्नई ने सिर्फ एक मैच जीता है। दोनों के बीच दो मुकाबले पिछले सीजन खेले गए थे, जिसमें से दोनों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, दो मुकाबले इस सीजन खेले गए। सीजन के ओपनिंग मैच में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जिसमें हार्दिक की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, क्वालिफायर-वन में चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
पहले दिन सुपर ओवर का नियम नहीं था, लेकिन रिजर्व-डे पर सुपर ओवर का नियम भी जुड़ जाएगा। पांच-पांच ओवर का मैच भी नहीं होने पर दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और सुपर ओवर में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। आज पांच-पांच ओवर के मैच के अलावा सुपर ओवर का भी कट ऑफ टाइम होगा। आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो ऐसे में लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। लीग राउंड की समाप्ती पर गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर था, जबकि चेन्नई 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी। अगर बारिश की वजह से बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बनेगी।
मौजूदा स्थिति की बात करें तो अहमदाबाद में आसमान में बादल छाए हुए हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है। लीग राउंड और प्लेऑफ को मिलाकर फाइनल से पहले सिर्फ एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। वह मैच चेन्नई और लखनऊ के बीच इकाना स्टेडियम में होना था।
अपने तय समय पर मैच शुरू हो सकता है
बारिश से बाधित आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला अब रिजर्व-डे में पहुंच चुका है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे में पहुंचा है। इससे पहले सभी फाइनल के नतीजे तय दिन और 20-20 ओवर के पूरे मैच के बाद आए थे। समय की बात करें तो मैच अपने तय समय शाम साढ़े सात बजे ही शुरू होगा, जबकि टॉस उस से आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स