टीम इंडिया में चयन पर रिंकू सिंह का कहना

अभी इस बारे में नहीं सोच रहा, एंडी फ्लॉवर भी हुए दीवाने
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईपीएल-16 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकी लेकिन उसके खिलाड़ी रिंकू सिंह की काफी तारीफ हो रही है। पच्चीस साल के अलीगढ़ के इस खिलाड़ी का कहना है कि वह भी टीम इंडिया में चयन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 
गुजरात के खिलाफ जीत में अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू को भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री विश्वकप टीम में शामिल होने का दावेदार मानते हैं लेकिन रिंकू ने कहा कि कोई भी इतना अच्छा सीजन पाकर खुशी होगा लेकिन मैं अभी भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। रिंकू ने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली। हालांकि टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि रिंकू सिंह अपने शांत व्यवहार और सफलता की भूख के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का संभावित दावेदार है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उतार-चढ़ाव भरे आईपीएल अभियान में 25 साल के रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया। केकेआर की टीम शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स से एक रन से हारकर आईपीएल-16 से बाहर हो गई।
फ्लावर ने कहा, रिंकू ने फिर से उन्हें इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, क्या ऐसा नहीं था? हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगर वे इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता। इंग्लैंड की टी-20 विश्व कप और एशेज विजेता टीम के पूर्व कोच ने कहा कि रिंकू का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा, ‘वह वास्तव में शारीरिक रूप से प्रतिभाशाली व्यक्ति की तरह दिखता है। उसमें सफलता की भूख नजर आती है और साथ ही वह विनम्र भी है। वह क्या कर सकता है इसे लेकर वह आश्वस्त है। वह वास्तव में अच्छा पैकेज है।’ फ्लावर ने कहा, ‘ भारत में बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है। वह दिखा रहा है कि वह दबाव में भी ऐसा कर सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। मुझे लगता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल है।’

रिलेटेड पोस्ट्स