राजस्थान की सबसे बड़ी हार, प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

आरसीबी 112 रन से जीतकर टूर्नामेंट में बरकरार
खेलपथ संवाद
जयपुर।
आईपीएल के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उसे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार (14 मई) को 112 रन से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। आईपीएल इतिहास में उसकी यह सबसे बड़ी हार है।
राजस्थान के लिए शिमरॉन हेटमायर और जो रूट को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। हेटमायर ने 19 गेंद पर 35 और जो रूट ने 15 गेंद पर 10 रन बनाए। राजस्थान के पांच बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। इनमें यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ और संदीप शर्मा शामिल हैं। संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने चार-चार रन बनाए। एडम जम्पा दो और ध्रुव जुरेल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर आरसीबी के खिलाड़ियों में जोश भर दिया। इसके बाद तो आरसीबी के सभी गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की। दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। माइकल ब्रैसवेल और कर्ण शर्मा को दो-दो सफलता मिली। सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले, आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाया। अनुज रावत ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को 170 रन के पार पहुंचाया। डुप्लेसिस ने 55 और मैक्सवेल ने 54 रन बनाए। अनुज रावत ने 11 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। विराट कोहली 18 रन बनाए। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया। इस सीजन में कोहली ने छह अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन राजस्थान के खिलाफ फेल हो गए। माइकल ब्रैसवेल नौ गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश कार्तिक का खाता नहीं खुला और महिपाल लोमरोर एक रन ही बना सके। राजस्थान के लिए केएम आसिफ और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट लिए। संदीप शर्मा को एक सफलता मिली।
इस हार के बाद पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। वह छठे स्थान पर खिसक गई। उसके 13 मैच में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं। राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को अपने आखिरी लीग में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी।
आरसीबी की बात करें तो इस जीत ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में कायम रखा है। उसके 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.166 है। उसे 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। अगर दोनों मैचों में आरसीबी की टीम जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स