शतक नहीं मैदान में अच्छा खेलना उनका मकसद

यशस्वी ने 13 गेंदों पर जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत राजस्थान की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। अब उसने प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है। यशस्वी से मैच के बाद पूछा गया कि क्या उन्हें शतक नहीं पूरा कर पाने का दुख है? इस पर इस युवा ओपनर ने कहा कि उनका ध्यान शतक पूरा करने पर कभी था ही नहीं। इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया है।
मैच के बाद यशस्वी ने कहा- यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है कि मैं मैदान पर जाऊं और अच्छा खेलूं। इस मैच में बैटिंग कर बहुत अच्छा अहसास हुआ। ऐसा नहीं है कि जो कुछ मैं चाहता था वह हो जाता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर भरोसा है। मुझे पता है नतीजे आएंगे। जीत का शॉट शानदार अहसास था। मैं खेल को खत्म करना चाहता था और मैच जीतना मेरा मकसद रहा है। मैं धन्य और आभारी हूं, मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं।
यह पूछे जाने पर कि उन्हें कैसा लगा कि वह शतक से चूक गए? इसके जवाब में यशस्वी ने कहा- मुझे लगता है कि टीम का नेट रन रेट ही मेरे दिमाग में था। मैं और संजू भाई (संजू सैमसन) केवल खेल को जल्दी खत्म करने की बात कर रहे थे। राजस्थान को दूसरे ही ओवर में झटका लगा था, जब जोस बटलर रन आउट हो गए थे। इसकी वजह से यशस्वी पर और जिम्मेदारी आ गई थी। 
यशस्वी ने कहा- मुझे लगता है कि ऐसा मैच में होता है। यह मुझे और भी बेहतर करने की जिम्मेदारी देता है। संजू भाई आए और मुझसे कहा कि तुम अपना खेल खेलते रहो और उस रन आउट के बारे में मत सोचो। राजस्थान की टीम 12 मैचों में छह जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। टीम छह मैच हार चुकी है। इस शानदार जीत ने उनके नेट रन रेट को +0.633 कर दिया है।
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 10 रन, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 18 रन, कप्तान नीतीश राणा ने 22 रन, आंद्रे रसेल ने 10 रन, रिंकू सिंह ने 16 रन, शार्दुल ठाकुर ने एक रन और सुनील नरेन ने छह रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों में 57 रन की पारी खेल कोलकाता को 149 के स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए।  चहल ने चार विकेट झटके। एक विकेट लेते ही चहल ने ड्वेन ब्रावो के इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ब्रावो ने 183 विकेट लिए थे, जबकि चहल के 187 विकेट हैं। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिला। संदीप शर्मा और केएम आसिफ को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में राजस्थान की टीम अलग ही माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरी। यशस्वी ने नीतीश राणा के पहले ही ओवर में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 26 रन बनाए। यह पारी के पहले ओवर में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। उसने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले ही ओवर में 27 रन बनाए थे। इनमें सात एक्स्ट्रा भी शामिल है। दूसरे नंबर पर राजस्थान है।
राजस्थान का अगला मैच बैंगलोर से
दूसरे ओवर में बटलर (0) आउट हुए, लेकिन यशस्वी के बल्ले ने आग उगलना जारी रखा। यशस्वी ने 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक रहा। उन्होंने शुरुआती 50 रनों में दो सिंगल और एक डबल लिए। शुरुआती 50 रनों में यशस्वी ने तीन छक्के और सात चौके लगाए। इसके बाद भी उनके बल्ले ने रन बनाना जारी रखा और मैच को खत्म करके ही दम लिया। यशस्वी ने 98 रन की नाबाद पारी में 13 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन  ने 29 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। राजस्थान ने 13.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान का अगला मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है।

रिलेटेड पोस्ट्स