अब मुझसे दौड़ा नहीं जाता, सिर्फ छक्के लगाने आता हूं
चेन्नई की टीम में अपनी भूमिका पर बोले महेन्द्र सिंह धोनी
खेलपथ संवाद
चेन्नई। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने सातवीं जीत हासिल कर ली है और 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जीत के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ खेलना लगभग तय हो चुका है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नौ गेंद में 20 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच के बाद धोनी ने कहा कि आईपीएल के इस सीजन में उनका काम निचले क्रम में आना और अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाना है।
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। दिल्ली के खिलाफ मैच में भी धोनी अंत में बल्लेबाजी के लिए आए और तेजी से रन बनाकर टीम को स्कोर 150 से ऊपर ले गए। मैच के दौरान उन्हें रन भागने में परेशानी हो रही थी।
इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 27 रन से हरा दिया। टीम की जीत के बाद धोनी ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा "मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे ज्यादा दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है। मुझे यही करने की जरूरत है, योगदान देकर खुश हूं। मुझे लगा कि 166-170 एक अच्छा स्कोर था। लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि मोईन (अली) और जड्डू (जडेजा) को बल्लेबाजी करने का मौका मिला।"
धोनी ने मैच के बाद की कांफ्रेंस में कहा, "जैसा कि हम टूर्नामेंट के आखिरी चरण के करीब पहुंच रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी के पास कुछ गेंदें हों।" मैच के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, "यह दूसरे हाफ में काफी बदल गया। हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर कुछ अन्य गेंदबाजों की तुलना में बहुत अधिक सीम का उपयोग करते हैं। हमने सोचा कि यह धीमा हो जाएगा। हम नहीं जानते थे कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा। इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके, लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश न करें। जब आप खराब गेंद नहीं फेंकते हैं तभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करना शुरू करते हैं।"