विवादों के सरताज हैं विराट कोहली
सौरव गांगुली- सुनील गावस्कर भी हुए गुस्से का शिकार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दोनों दूसरी बार आमने-सामने आ गए और इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया है। फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। कुछ फैन्स विराट के पक्ष में हैं जबकि कुछ फैन्स उनके इस हरकत का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, विराट का ऑन-फील्ड विवाद कुछ नया नहीं है। वह जब भी मैदान में आते हैं अपनी आक्रामकता की वजह से जाने जाते हैं। हालांकि, कई बार इस आक्रामकता ने विवादों का भी रूप ले लिया।
मिचेल जॉनसन से भिड़े विराट कोहली
2014 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी चर्चा में रहा था। उस वक्त कोहली को सचिन तेंदुलकर का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। फैंस चाहते थे कि कोहली सचिन की कमी की भरपाई करें। इससे पहले उनका इंग्लैंड दौरा काफी खराब रहा था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने शानदार वापसी की थी और चार शतक जड़े थे। हालांकि, सीरीज के तीसरे टेस्ट में उनके एग्रेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल जॉनसन ने अपनी गेंदबाजी पर एक थ्रो से कोहली को हिट किया था। इससे कोहली खुश नहीं थे। इसके बाद कई बार दोनों कई बार आमने-सामने आए और शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इस मैच में कोहली ने 169 रन की शानदार पारी खेली थी। अंत में जॉनसन ने ही कोहली को पवेलियन भेजा था।
टिम पेन के साथ कोहली की लड़ाई
2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली और टिम पेन की लड़ाई भी खूब चर्चा में रही थी। पूरी टेस्ट सीरीज में कोहली और पेन एक दूसरे से कई बार भिड़े थे। पेन ने कहा था कि कोहली ने मैचों के दौरान उनके खिलाड़ियों को आउट होने पर गलत तरीके से मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था। इसलिए वह दिखाना चाहते थे कि उनके खिलाड़ी कमजोर नहीं हैं। यही वजह थी कि पेन कप्तान होने के नाते कोहली को जवाब दे रहे थे। भारत ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी।
फैन को देश से निकलने के लिए कहा
कोहली से जुड़ी इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, एक फैन ने कहा था कि विराट कोहली बहुत ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। वह भारतीय खिलाड़ियों की जगह ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं। फैन की यह बात विराट को पसंद नहीं आई थी। इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा था कि या तो फैन देश छोड़कर चला जाए, या फिर अपनी प्राथमिकताओं को सही करे। कोहली ने कहा था- ठीक है, मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए,आपको कहीं और जाकर रहना चाहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों से प्यार कर रहे हैं? मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि आप मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और अन्य चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताओं को ठीक करें।
गावस्कर का कोहली और अनुष्का पर कमेंट
आईपीएल 2020 के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने एक कमेंट की वजह से विवादों से घिर गए थे। दरअसल, कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान कोहली और अनुष्का अपने घर में क्रिकेट खेलते दिखे थे। उस तस्वीर में कोहली बैटिंग कर रहे थे और अनुष्का बॉल फेंक रही थीं। इसके कुछ दिनों बाद आईपीएल 2020 की शुरुआत हुई। लीग के दौरान कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। उस वक्त गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे, तो उन्होंने लॉकडाउन वाली घटना का हवाला देते हुए मजाक में अनुष्का-कोहली पर बयान दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बयान पर विवाद खड़ा कर दिया था, जबकि गावस्कर ने कई बार सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था। हालांकि, इसके बाद कोहली और गावस्कर में कई दिनों तक बातचीत नहीं हुई और आज भी दोनों में अनबन देखा जा सकता है। कोहली की पत्नी अनुष्का का बयान जरूर इस मामले पर सामने आया था और उन्होंने कहा था- कई साल बीत गए और आज भी कोहली के बैटिंग परफॉर्मेंस या खराब प्रदर्शन पर उन्हें बीच में घसीटा जाता है।
अनिल कुंबले से कोहली का विवाद
विराट कोहली का अनिल कुंबले से विवाद किसी से छुपा नहीं है। 2017 में कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच थे, जबकि कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। ऐसा कहा जाता है कि कोहली ने तब बीसीसीआई को कई ई-मेल भेजे थे कि वह कुंबले से खुश नहीं हैं। इसके कुछ समय बाद कुंबले ने बतौर हेड कोच इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि कोहली के साथ उनका रिश्ता कुछ खास नहीं है। कुछ लोगों को मेरे कोचिंग स्टाइल और बतौर कोच रहने से परेशानी है। बाद में ऐसा कहा गया कि कोहली रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर चाहते थे।
आईपीएल में गंभीर से भिड़े कोहली
कोहली और गंभीर की लड़ाई कोई नई नहीं है। आईपीएल 2013 में भी दोनों भिड़ गए थे। तब मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को दूर किया था और मामला आगे नहीं बढ़ा था। अब आईपीएल 2023 में कोहली और गंभीर फिर भिड़ गए।
आईपीएल में सूर्यकुमार से भिड़े कोहली
आईपीएल में कोहली सिर्फ गंभीर से नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव से भी भिड़ चुके हैं। आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे कोहली फील्डिंग के दौरान बैटिंग कर रहे मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव से भिड़ गए थे। सूर्यकुमार ने बाद में खुलासा किया था कि विराट कोहली उस मुकाबले में स्लेजिंग के टॉप लेवल पर थे। उस मुकाबले में विराट कोहली के स्लेजिंग करने के बाद सूर्यकुमार ने उन्हें घूरा था। सूर्या का यह रिएक्शन काफी चर्चा का विषय बना था। लोगों ने कोहली के रिएक्शन की आलोचना की थी। उस मैच में स्लेजिंग के बावजूद सूर्यकुमार ने मुंबई को जीत दिलाई थी। अब सूर्यकुमार टी20 में टीम इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली से भिड़े कोहली
2021 में कोहली को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई की तरफ से तब अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था कि कोहली से वनडे की कप्तानी लेने से पहले उनसे बात की गई थी और उनकी सहमति के बाद ही यह फैसला हुआ था। गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई ने विराट से कहा था कि वह टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ें, लेकिन विराट नहीं माने और इस्तीफा दे दिया। वहीं, चयनकर्ताओं को सीमित ओवर क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तान रखने का फैसला सही नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने चेतन शर्मा के साथ मिलकर विराट से बात की और उन्हें पूरा विजन समझाया। इसके बाद ही रोहित को वनडे-टी20 दोनों का कप्तान बनाया गया था।
कोहली ने गांगुली के बयान को बताया था गलत
इसके बाद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली का बातों को गलत करार देते हुए कहा था कि उन्हें बीसीसीआई के अधिकारियों ने उन्हें 90 मिनट पहले बताया था कि अब रोहित उनकी जगह वनडे टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने उनसे कोई बातचीत नहीं की थी। कोहली ने कहा- जब मैंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी, मैं सबसे पहले बीसीसीआई के पास गया था। उन्हें अपने फैसले को लेकर जानकारी दी थी। मैंने अपने विचार और परेशानियां रखी थीं। बोर्ड ने इसे स्वीकार किया और मेरी परेशानियों को समझा। उन्होंने मुझसे एक बार भी अपने फैसले को पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा।
इस आईपीएल में भी दोनों ने हाथ नहीं मिलाया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन हुए मुकाबले में भी दोनों के बीच विवाद देखने को मिला। गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर हैं। मैच के दौरान एक वक्त कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। हालांकि, फील्डिंग करते हुए कोहली ने गांगुली को घूरकर देखा था, लेकिन गांगुली ने विराट की ओर बिल्कुल नहीं देखा। सिर्फ इतना ही नहीं मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ जब हाथ मिलाते हैं, तब भी कोहली गांगुली के आगे से निकल गए, लेकिन दोनों ने हाथ नहीं मिलाया।
पत्रकार के साथ की बदसलूकी
2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने एक पत्रकार के साथ बदतमीजी की थी। तब कोहली को लगा था कि उस पत्रकार ने उनके और उनकी गर्लफ्रेंड और मौजूदा पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे कोई गलत आर्टिकल लिखा था। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने गलत पत्रकार के साथ बदसलूकी की है। बाद में उन्हें पता चला कि उस पत्रकार ने वह आर्टिकल नहीं लिखी थी। बाद में कोहली ने पत्रकार से माफी भी मांगी थी।
आईपीएल में नवीन उल हक से भिड़े कोहली
यह पूरा मामला आईपीएल के इस सीजन के लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 126 रन बनाए। रन चेज के दौरान लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में पूरा मामला शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और लखनऊ के नवीन उल हक को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई।
बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो कोहली ने नवीन से कुछ कहा। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते दिखाई पड़े। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। इसके बाद कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। तभी गंभीर आते हैं और मेयर्स को विराट से दूर ले जाते हैं और उनसे बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और दोनों बेहद करीब आ जाते हैं। दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है।