पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत
स्टैंड में बैठकर देखा दिल्ली का मैच
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। आईपीएल के 16वें सीजन के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच सिर्फ दिल्ली के फैंस के लिए नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक के लिए भी खास है। भारतीय टीम के स्टार ऋषभ पंत पिछले साल हुई कार दुर्घटना के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे।
पंत को कार से स्टेडियम लाया गया। उन्हें दो-तीन लोगों ने सहारा देकर कार से बाहर निकाला। पंत उसके बाद फिर वॉकिंग स्टिक के सहारे आगे बढ़ गए। वह इसके बाद स्टैंड में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए। वह काले चश्मे में नजर आए। मैच के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने सहारा दिया। इसके अलावा पंत से मिलने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पहुंचे।
पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी। हालांकि, पंत से इससे बाहर निकलने में सफल रहे थे। हादसे के बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी हैं। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसे ठीक होने में समय लगेगा। पंत अभी भी किसी सहारे की मदद से ही चल पा रहे हैं। सर्जरी के बाद पंत ने अपनी फोटो शेयर कर अपनी रिकवरी के बारे में बताया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक छड़ी के सहारे वह स्विमिंग पूल में चल रहे थे। पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम की कमान दी गई है। पंत के सम्मान में दिल्ली की टीम अपने डगआउट में उनकी जर्सी रखती है। यह जर्सी पूरे मैच के दौरान डगआउट में रहती है।
डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने गुजरात और दिल्ली के मैच में पंत के आने की जानकारी दी थी। उन्होंने सोमवार (तीन अप्रैल) को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, ''कल हमारे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत अपनी टीम का समर्थन करने आ रहे हैं। वह दिल्ली के स्टार हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ताली बजाकर उनका स्वागत करेंगे, क्योंकि वह इस तरह की चोट के बावजूद अपने क्रिकेटरों के बीच आ रहे हैं।"