आज दिल्ली के सामने चैम्पियन गुजरात को दिखाना होगा दम

मिचेल मार्श और शुभमन गिल पर रहेंगी क्रिकेटप्रेमियों की नजरें
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पोंटिंग जता चुके हैं चिंता
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल-16 की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ न तो उसके गेंदबाज चले और न ही बल्लेबाजों ने दम दिखाया। टूर्नामेंट की यह शुरुआत भर है, लेकिन दिल्ली के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा है।
नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी का भी साथ नहीं मिल पाया था। ऐसे में मंगलवार को उसका सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। दिल्ली को जीत की पटरी पर आने के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श के अलावा टीम में शामिल भारतीय तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। वहीं, गुजरात के खिलाफ मैच के लिए नॉर्त्जे और एनगिडी दोनों उपलब्ध होंगे। इससे टीम को मजबूती मिलेगी।
लखनऊ से मिली 50 रन की हार के बाद टीम के कोच रिकी पोटिंग ने पहले चार ओवर में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर चिंता जताई थी। नॉर्त्जे की गैरमौजूदगी में दिल्ली को चेतन सकारिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद जैसे बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाजों को उतारना पड़ा।
चेतन और मुकेश उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जबकि खलील का क्षेत्ररक्षण टीम को महंगा पड़ा। गुजरात के पास जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल इस तरह की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकते हैं। मंगलवार के मैच के बाद दिल्ली को नॉर्त्जे और एनगिडी की सेवाएं मिलनें की उम्मीदें हैं। उसके पास कल के मैच के लिए ईशांत शर्मा और मुस्तफिजुर रहमान का भी विकल्प है।
दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें गुजरात का सामना अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में करना है। अब तक दोनों के बीच आईपीएल में एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें गुजरात को 14 रन से जीत हासिल हुई है। ऐसे में दिल्ली को सबसे ज्यादा उम्मीदें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श से होंगी। मार्श लखनऊ के खिलाफ नहीं चल पाए, जिससे दिल्ली बिखर गई। दिल्ली की सफलता के लिए मार्श का चलना जरूरी है।
पृथ्वी, सरफराज की फॉर्म में वापसी की उम्मीद
मार्श के अलावा दिल्ली को पृथ्वी शॉ और पहली बार विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे सरफराज खान से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पृथ्वी शॉ आईपीएल में पहले भी दिखा चुके हैं कि उनका बल्ला जब चलता है तो दिल्ली बड़ा स्कोर बनाती है। शॉ की खासियत यह है कि वह पावरप्ले में विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की कूूबत रखते हैं।
लखनऊ के खिलाफ वह भी नहीं चले थे। वहीं सरफराज को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने को लेकर काफी शोर मच चुका है, लेकिन विशुद्ध तेज गेंदबाजों के खिलाफ उठती हुई गेंदों पर उनकी कमजोरी सामने आ चुकी है। सरफराज नई भूमिका में हैं। ऐसे में उनके सामने इस आईपीएल के जरिए अपने को एक बार फिर साबित करने की चुनौती भी है।
शुभमन गिल का फॉर्म गुजरात की मजबूती
हार्दिक पांड्या की कप्तानी गुजरात को रास आ रही है। पहले मैच में चेन्नई को पटखनी देने के बाद उसके हौसलेे बुलंद हैं। हालांकि, डेविड मिलर पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद भी उसे झटका लगा है। बावजूद इसके मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ की तेज गेंदबाजों की जोड़ी टीम को संतुलन प्रदान कर रही है। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने चेन्नई के खिलाफ गुजरात को शानदार शुरुआत दी। यह गिल की पारी रही जिसने गुजरात को जीत की राह दिखाई।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नार्जे, खलील अहमद/मनीष पांडे
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल/साई सुदर्शन।

रिलेटेड पोस्ट्स