महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा का जोरदार स्वागत

शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता अण्डर-19 वर्ल्ड कप 
खेलपथ संवाद
रोहतक।
साउथ अफ्रीका में हुए टी 20 जूनियर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा शनिवार को अपने निवास स्थान पर पहुंची। शेफाली वर्मा का रोहतक पहुंचने पर उनके परिवार और रिश्तेदारों ने उसका जोरदार स्वागत किया। शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अण्डर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर देश, प्रदेश और रोहतक का नाम रोशन किया। 
भले शेफाली महिला विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं मगर महिला आईपीएल में दो करोड़ में बोली लगी थी और शेफाली ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया। शेफाली वर्मा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी परिवार और कोच को दिया। शेफाली ने कहा कि वह आगे बेहतर खेलेंगी। शेफाली वर्मा के माता-पिता ने अपनी लाड़ली की कामयाबी पर खुशी जाहिर की। शेफाली वर्मा शहर स्थित घनीपुरा कॉलोनी में पहुंचीं तो ढोल नगाड़े बजने लगे। उनकी मां परवीन ने आरती उतारकर शेफाली वर्मा का स्वागत किया। महिला इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने कहा कि घर पहुंचने पर वह बहुत खुश हैं। सभी परिजन भी खुश हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स