राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया

बटलर, जायसवाल, सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी
खेलपथ संवाद
हैदराबाद।
पिछले साल की उप विजेता राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया। राजस्थान ने जोस बटलर (54 रन), यशस्वी जायसवाल (54 रन) की पावरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी और कप्तान संजू सैमसन (55 रन) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर उसके गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बनाने दिये। 
ट्रेंट बोल्ट (एक मेडन, 21 रन देकर दो विकेट) ने पहले ही ओवर में दोहरे झटके देकर मेजबान टीम की उम्मीदों को करारा झटका दिया। फिर युजवेंद्र चहल 17 रन देकर 4 विकेट झटके। सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद नाबाद 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इससे पहले बटलर (22 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ायी। फिर कप्तान सैमसन ने 32 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े।

रिलेटेड पोस्ट्स