दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में बल्लेबाजों का धमाल

40 ओवर में बने 433 रन; वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीती सीरीज
जोहानिसबर्ग।
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने जोहानिसबर्ग में मंगलवार (28 मार्च) को खेले गए तीसरे मुकाबले में सात रन से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की टीम आठ साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रही है। 
पिछली बार उसे 2015 में सफलता मिली थी। उस समय भी विंडीज ने अफ्रीकी जमीन पर ही सीरीज को अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच यह कुल पांचवीं टी20 सीरीज थी। वेस्टइंडीज ने दो और दक्षिण अफ्रीका ने भी दो जीते हैं। एक सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही है। जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम ने अंत तक लड़ाई की, लेकिन लक्ष्य से सात रन दूर रह गई। उसने 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन बनाए। इस मैच में 40 ओवरों में कुल 433 रन बने। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले टी20 में भी रनों की बारिश हुई थी। तब मैच में कुल 517 रन बने थे। वेस्टइंडीज 258 और दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन बनाए थे।
कायेल मेयर्स ने 17, अल्जारी जोसेफ ने 14, जेसन होल्डर ने 13 और कप्तान रोवमन पॉवेल ने 11 रनों का योगदान दिया। रोस्टन चेज छह रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान एडेन मार्करम को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 112 रन बना लिए थे। पिछले मैच में शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक 21 और रीलो रूसो ने 42 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर का बल्ला नहीं चला। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। 149 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद ओपनर रीजा हैंड्रिक्स ने कप्तान मार्करम के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हैंड्रिक्स अपना शतक पूरा नहीं कर सके। वह 44 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।
हैंड्रिक्स जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 18.1 ओवर में चार विकेट पर 186 रन था। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 11 गेंद पर 35 रन बनाने थे। मार्करम ने 18 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाकर कोशिश तो की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हेनरिच क्लासेन ने दो गेंद पर छह और वेन पार्नेल ने दो गेंद पर दो रन बनाए। ब्योर्न फोर्च्यून एक गेंद पर खाता खोले बगैर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने पांच विकेट लिए। जेसन होल्डर को एक सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स