हरियाणा की बेटियों ने बिखेरी स्वर्णिम चमक

मुक्केबाजी में स्वीटी बूरा और नीतू घनघस बनीं विश्व चैम्पियन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
हरियाणा की बेटियों ने शनिवार को अपने मुक्कों का दम दिखाते हुए दुनिया में अपनी धाक जमाई। नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किलोग्राम) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अलग-अलग अंदाज में जीत से विश्व चैम्पियन बनीं और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। 
भिवानी के धनाणा गांव की नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिसार की स्वीटी ने लाइट हैवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना की चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत हासिल की और भारत को दोहरी सफलता दिलायी।
दिन के पहले मुकाबले में नीतू ने आक्रामक शुरुआत की, पहले राउंड में वह 5-0 से आगे थीं। दूसरे राउंड में उन्होंने सीधे मुक्के जड़े। अल्तानसेतसेग ने जब जवाबी हमला किया तो इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी से अच्छा बचाव किया। दोनों मुक्केबाज करीब होकर खेल रही थीं और एक दूसरे को जकड़ रही थीं, जिसमें दूसरे राउंड के अंत में नीतू पर ‘पेनल्टी’ से अंक कांट लिये गये। दूसरे राउंड में मंगोलियाई मुक्केबाज की मजबूत वापसी के बावजूद नीतू इसे 3-2 से अपने हक में करने में सफल रही। अंत में भारतीय मुक्केबाज विजेता रहीं। पहले तीन मुकाबले आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीतने वाली नीतू ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे भरा प्रदर्शन किया।
मनु भाकर ने साधा कांस्य पर निशाना
भोपाल। ओलम्पियन निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को ही आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 7 हो गयी है। इसमें एक स्वर्ण पदक शामिल है।

रिलेटेड पोस्ट्स