ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया

वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार साल बाद भारतीय सरजमीं में वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 270 रन का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 5 गेंद शेष रहते ही 248 रन पर ही सिमट गई।
1. रोहित शर्मा 
लिस्ट में पहले नंबर पर है टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने तीसरे और निर्णायक मैच में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दिया। उन्होंने तीसरे मैच में 17 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बता दें कि दूसरे वनडे मैच में रोहित ने वापसी की थी और उस मैच में भी रोहित ज्यादा 13 रन ही बना सके थे।
2. शुभमन गिल 
दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम, जो पूरी सीरीज में बल्ले से रन बनाने में फ्लॉप नजर आए। गिल ने पहले वनडे मैच में 20 रन, दूसरे वनडे में शून्य और तीसरे वनडे मैच में 37 रनों की पारी खेली। 
3. सूर्यकुमार यादव 
तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम, जिन्होंने तीसरे वनडे में एक बार फिर शून्य पर आउट होकर अपने नाम के शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया। बता दें कि सूर्या तीनों मैचों में बिना खाता खोल ही पवेलियन लौटे है। पहले दो वनडे मैचों में सूर्या का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया था, लेकिन आखिरी वनडे में एश्टन एगर की गेंद पर सूर्या बोल्ड हो गए। 
4. अक्षर पटेल 
चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम, जो निर्णायक मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 7.10 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन लुटाते हुए 2 सफलता प्राप्त की। वहीं, बल्ले से वह मात्र 2 बनाकर पवेलियन लौटे।
5. मोहम्मद शमी 
आखिरी नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिन्होंने निर्णायक मैच में 6 ओवर डाले और सिर्फ 37 रन गंवाए। उन्होंने एक भी विकेट नहीं मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स