विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या
कहा- टेस्ट चैम्पियनशिप में मेरा खेलना साथियों के साथ धोखा
खेलपथ संवाद
मुम्बई। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। पंड्या ने कहा, 'मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करूंगा जब तक मैं उसके लिए ईमानदारी से मेहनत नहीं कर लेता। मेरा मानना है कि बिना एक भी टेस्ट खेले सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना मेरे साथी खिलाड़ियों के साथ धोखे की तरह होगा जो साल भर टेस्ट में खेल रहे हैं और टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।'
पंड्या ने आगे कहा - 'मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा।' पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। हार्दिक पंड्या ने आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में साल 2018 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे फॉर्मेट में भी भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहला वनडे नहीं खेलेंगे। वह दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी करेंगे। टेस्ट टीम में उप कप्तान के रूप में किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया गया। ऐसे में संभव है कि केएल राहुल अब टीम के उप कप्तान नहीं हैं।
पंड्या ने आगे कहा कि श्रेया अय्यर की पीठ की चोट टीम के लिए चिंताजनक है। इस साथ वर्ल्ड कप होने वाला है और उससे पहले श्रेयस की पीठ में चोट लगने से टीम का नंबर 4 स्पॉट खाली हो गया है। अगर अय्यर नहीं फिट नहीं होंगे तो हमे उनका रिप्लेसमेंट जल्द से जल्द ढूंढना होगा। श्रेयस अय्यर एक शानदार बल्लेबाज हैं और हम चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द टीम में वापसी करें।
28 साल के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले महीने ही चोट से उबरकर आए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट से टीम में वापसी की थी और इंदौर टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। आखिरी मुकाबले के दौरान अय्यर के लोअर बैक में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। अब बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि अय्यर चोटिल हैं। पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ईशान किशन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।