महिला प्रीमियर लीग में मुम्बई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका

यूपी वॉरियर्स को हराया, हरमनप्रीत और नताली सीवर की शतकीय साझेदारी
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है। उसने रविवार (12 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं अन्य सभी टीमों को हरा दिया। उसने गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वह टूर्नामेंट में सभी टीमों को हरानी वाली पहली टीम बन गई है।
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यूपी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए। मुंबई ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर नाबाद 53 रन बना दिए। इस दौरान हरमनप्रीत ने नौ चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला। नताली सीवर ब्रंट 31 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहीं। हरमनप्रीत और नताली सीवर ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी की। वहीं, यास्तिका भाटिया ने 27 गेंद पर 42 रन बनाए। हीली मैथ्यूज 17 गेंद पर 12 रन ही बना सकीं। यूपी के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिए।
यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। ताहलिया मैक्ग्रा ने 50 रनों की पारी खेली। किरण नवगिरे ने 17 रनों का योगदान दिया। सिमरन शेख ने नौ, दिप्ती शर्मा ने सात और देविका वैद्य ने छह रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन एक रन ही बना सकीं। श्वेता सेहरावत दो रन बनाकर नाबाद रहीं। मुंबई के लिए सायका इशाक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अमेलिया केर को दो सफलता मिली। हिली मैथ्यूज ने एक विकेट लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स