महिला पॉवरलिफ्टिंग में कालीकट विश्वविद्यालय का दबदबा
तीन स्वर्ण सहित चार पदक जीते
दूसरे स्थान पर राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी रही
खेलपथ संवाद
धर्मशाला। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में खेली गई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। चार दिन तक चली प्रतियोगिता में 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84 और 84 प्लस भार वर्ग के मुकाबले हुए। इस दौरान केरल की यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट ने 47, 63 और 69 भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए, जबकि 76 भार वर्ग में कालीकट यूनिवर्सिटी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दूसरे स्थान पर राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी रही। सिंघानिया यूनिवर्सिटी की खिलाड़ियों ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण और 69 भार वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय नांदेड़ ने 47 और 63 भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 84 प्लस मुकाबलों में कर्नाटक की मेंगलोर यूनिवर्सिटी की प्रतीक्षा ने 530 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 525 किलोग्राम वजन उठाने वाली हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छतीसगढ़ की एश्वर्य नंदी दूसरे और 507.5 किलोग्राम वजन उठाने उठाने वाली तमिलनाडु के भरतियार विश्वविद्यालय कोयंबटूर की जे. इलाकेया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
किस भार वर्ग में कौन रहा विजेता
47 किलोग्रामः कालीकट यूनिवर्सिटी की अनीषा ने 407.5 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम, 392.5 किलोग्राम वजन उठाने वाली स्वामी रामानांद मर्थवाड़ा विद्यापीठ नांदेड़ की काजल कृष्णा द्वितीय और 392.5 किलोग्राम का वजन उठाने वाली महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोटयम की अमृथा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
52 किलोग्रामः सीयू मोहाली की कंचन स्वामी ने 415 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम, गुरु झम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी हिसार की कोमल ने 405 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा, टीपीई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की इलंकिया ने 402.5 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
57 किलोग्रामः आंध्र प्रदेश के कोनेरू लक्ष्मैया विश्वविद्यालय की शेख सदिया अलमास ने 452.5 किलोग्राम भार उठा कर पहला, महाराष्ट्र की पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सोलरपुर विश्वविद्यालय की कामिनी गणेश ने 450 किलोग्राम वजन उठा कर दूसरा, जबकि 442.5 किलोग्राम वजन उठाने वाले तमिलनाडु की पेरियार विश्वविद्यालय सलेम की हरिणी प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
63 किलोग्रामः केरल राज्य में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट की प्रिया ने 505 किलोग्राम वजन उठाकर पहला, 470 किलोग्राम वजन उठा कर स्वामी रामानंद तीर्थ (महाराष्ट्र) की सोनल सुनील स्वांत ने दूसरा, जबकि केरल की कन्नूर यूनिवर्सिटी की नंदना ने 460 किलोग्राम वजन उठा कर तीसरा स्थान हासिल किया।
69 किलोग्रामः केरल की यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट की विष्णु प्रिया ने 487.5 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम, हरियाणा राज्य की एमडीयू रोहतक की काजल ने 465 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा, जबकि राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी की शमा प्रवीन ने 460 किलोग्राम वजन उठा कर तीसरा स्थान हासिल किया।
76 किलोग्रामः आंध्र प्रदेश की आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी गूंटूर की एस. द्वारका ने 527.5 किलोग्राम वजन के साथ प्रथम, महाराष्ट्र की एसआरटी मरद्वाड़ा यूनिवर्सिटी की जानवी जे. सावरकर ने 520 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा, जबकि 492.5 किलोग्राम वजन उठाने वाली केरल की यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट की अजीशा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
84 किलोग्रामः राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी की प्रीति ने 585 किलोग्राम वजन उठाकर पहला, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की शोविता ने भी 585 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा, जबकि राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी की रीतू ने 522.5 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया।