अहमदाबाद टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम

शुभमन के सैकड़े, विराट के पचासे से फालोआन बचाया 
भारत का स्कोर 289/3, ऑस्ट्रेलिया 191 रन आगे
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने मजबूत शुरुआत की है। टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 36/0 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस साल का अपना 5वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया। गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (35 रन), पुजारा (42 रन) और कोहली तीनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल के आउट होने के बाद कोहली ने कमान संभाली और अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से 14 महीने और 15 पारियों के बाद अर्धशतक आया है। इससे पहले कोहली ने 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी।
शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 248 बॉल पर 113 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम इंडिया को पहले झटके से उबारा। टीम ने 74 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया था, तब रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स