विराट कोहली का फ्लॉप शोः पांच पारी, 111 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरे टेस्ट में हुए फेल
खेलपथ संवाद
इंदौर।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। अब तक खेले गए तीन मैचों की पांच पारियों में उनके बल्ले से केवल 111 रन ही निकले हैं। विराट के फॉर्म की स्थिति यह है कि मार्च 2022 से टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।
विराट कोहली ने पिछला अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। वह बतौर कप्तान उनका आखिरी टेस्ट था। कप्तानी जाने के बाद से विराट के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 23 मैचों की 41 पारियों में सात शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1794 रन बनाए हैं। इसके बावजूद वह इस बार एक-एक रन के लिए जूझते दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनके स्वर्णिम युग का अंत हो गया हो।
एशिया कप में खत्म हुआ था शतक का इंतजार
विराट कोहली ने पिछले साल एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर तीन साल के इंतजार को खत्म किया था, लेकिन टेस्ट में अभी भी फैंस को उनके शतक का इंतजार है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवम्बर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उसके बाद से टेस्ट में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भी उनके बल्ले से मुश्किल से ही रन निकल पाए हैं। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 12 रन और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 44 और 20 रन की पारी खेली थी। उसके बाद इंदौर में खेले जा रहे तीसरे मैच में 13 और 22 रन ही बना सके।
विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। 2011 से लेकर 2019 तक उन्होंने महज 84 मैचों में 54.97 की औसत से 7202 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 27 शतक निकले थे। नवंबर 2019 के बाद से ही उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आने लगी। उसके बाद से अब तक विराट ने टेस्ट में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 25.7 की औसत से 1028 रन ही बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। टेस्ट में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी दिख रहा है। मौजूदा समय में कोहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से भी बाहर हो चुके हैं। वह 665 रेटिंग प्वाइंट के साथ 17वें स्थान पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स