उमेश और अश्विन ने दिलाई टीम इंडिया को राहत

ऑस्ट्रेलिया 197 रन पर ऑलआउट, पहली पारी में 88 रन की बढ़त
खेलपथ संवाद
इंदौर।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मुरझाई टीम इंडिया के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। इन दोनों गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की बढ़त मिली है। भारत ने लंच तक बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई है और टीम को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली है। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बगैर नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं। फिलहाल, दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो चुका है।
गुरुवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मेहमान टीम ने 156/4 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 41 रन पर छह विकेट गंवा दिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 और कैमरून ग्रीन 21 रन के अलावा, निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत की ओर से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। पहले दिन, रवींद्र जडेजा ने चार विकेट चटकाए थे।  
दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 और कैमरून ग्रीन 21 रन के अलावा, निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इंदौर टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा। इस दिन भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाते हुए 47 रनों की बढ़त ली। रवींद्र जडेजा ने चारों विकेट लिए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हो गए हैं। वे 500+ विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने।

रिलेटेड पोस्ट्स