अमेरिकी महिला तेज गेंदबाज का छलका दर्द

कहा- आईसीसी सदस्य देशों की महिला क्रिकेटरों को नहीं मिल पातीं सुविधाएं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अमेरिका की तेज गेंदबाज तारा नौरिस का मानना है कि आईसीसी सदस्य देशों (एसोसिएट देशों) की महिला क्रिकेटरों को फंड और सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है। वह महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपने प्रदर्शन से एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हैं। डब्ल्यूपीएल की शुरुआत चार मार्च से होगी। नौरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में टीम के साथ जोड़ा है।
नौरिस ने कहा, ''मैं सभी एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हूं। मैं डब्ल्यूपीएल में इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। काफी महिला क्रिकेटरों को फंड और सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। मैं एसोसिएट देशों के लिए जागरूकता बढ़ाना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल इस लीग में एसोसिएट देशों से ज्यादा से ज्यादा क्रिकेटर शामिल होंगी।''
नौरिस ने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए हैं। लीग में दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत पांच मार्च को करेगी। नौरिस ने कहा, ''इस लीग में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी खेलेंगे। मैं उनमें से कुछ के साथ ट्रेनिंग करूंगी और उनमें से कुछे के साथ खेलूं भी सकती हूं। मैं उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करूंगी। मैं पहली बार भारत आई हूं। मुझे यहां के हालात और मौसम के बारे में भी जानने को मिलेगा।''

रिलेटेड पोस्ट्स