इंदौर में शिकारी खुद शिकार हो गया

एक पारी में तीन बार आउट हुए रोहित शर्मा
स्मिथ की दो गलतियों का भी नहीं उठा सके फायदा
खेलपथ संवाद
इंदौर।
होल्कर मैदान इंदौर में खेले जा रहे भारत-आस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी जिस तरह तहस-नहस हुई उससे तो लगा कि शिकारी खुद शिकार हो गया। रोहित सेना सिर्फ 109 रन पर घुटने टेक बैठी। मेहमान टीम रविन्द्र जड़ेजा से खौफजदा है लेकिन उसकी पहली पारी की बढ़त टीम इंडिया को और मुश्किल में डाल सकती है।
आज भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे। मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को दो जीवन दान मिले। पारी की पहली ही गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगा। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन फील्ड अम्पायर नितिन मेनन ने नकार दिया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ रिव्यू के लिए नहीं गए। बाद में टीवी स्क्रीन पर रिप्ले पर दिखा कि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था। 
इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद जाकर रोहित के बैटिंग पैड पर लगी। स्टार्क ने अपील की, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया। कप्तान स्मिथ फिर रिव्यू के लिए नहीं गए। बाद में रिप्ले में दिखा कि रोहित एल्बीडब्ल्यू आउट थे। अगर स्मिथ डीआरएस का इस्तेमाल करते तो दोनों मौकों पर रोहित आउट होते। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और रोहित को जीवन दान मिला। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने भी इन दोनों घटनाओं का फोटो शेयर किया है।
हालांकि, रोहित इन दोनों जीवन दान का फायदा नहीं उठा सके और भारत के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उनका विकेट पारी के छठे ओवर में गिरा। रोहित को मैथ्यू कुह्नेमैन ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टम्प आउट कराया। वह बाएं हाथ के स्पिनर कुह्नेमैन की गेंद पर बड़े शॉट के लिए आगे बढ़े। गेंद टप्पा खाकर घूम गई और कैरी ने मौके को नहीं गंवाया। रोहित 23 गेंदों में 12 रन बना सके।
मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई। रोहित के अलावा शुभमन गिल 21 रन, चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा चार रन और विराट कोहली 22 रन बना सके। श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। श्रीकर भरत 17 रन, रविचंद्रन अश्विन तीन रन, उमेश यादव 17 रन और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। मैथ्यू कुह्नेमैन ने पांच और नाथन लियोन ने तीन विकेट लिए। टॉड मर्फी को एक विकेट मिला।
अश्विन बने टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट हासिल किए थे और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। इसी प्रदर्शन के चलते वह टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही एंडरसन गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए।
अश्विन पहली बार 2015 में टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बने थे। इसके बाद से वह लगातार पहले स्थान पर आते रहे हैं। 36 साल के अश्विन ने दिल्ली में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट लेकर भारत की जीत में योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को भी आउट किया था। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती पांच में से तीन विकेट अश्विन ने लिए थे, जबकि जडेजा ने बाकी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेट दिया था। अश्विन इंदौर और अहमदाबाद में अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान पर अपनी जगह लंबे समय के लिए पक्की कर सकते हैं। 
पिछले तीन सप्ताह में तीन अलग-अलग गेंदबाज पहले स्थान पर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फरवरी में टेस्ट में शीर्ष गेंदबाज थे, इसके  बाद जेम्स एंडरसन ने उन्हें पीछे छोड़ा और पहले स्थान पर पहुंचे। अब अश्विन ने उन्हें हटाकर बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एंडरसन को सात अंक का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनके पास 859 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं, शीर्ष पर काबिज अश्विन के पास 864 रेटिंग प्वाइंट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले जडेजा गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, टेस्ट ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है। अश्विन उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान ऊपर आठवें स्थान पर आ गए हैं। वेलिंगटन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रूट ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में ट्रेविस हेड और बाबर आजम से ऊपर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल ने वेलिंगटन में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गए हैं। 
इंग्लैंड के युवा हैरी ब्रूक एक और शानदार शतक के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली के साथ 16वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 15 स्थान का फायदा हुआ है। पापुआ न्यू गिनी के असद वाला मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह वनडे में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं। स्कॉटलैंड के स्पिनर मार्क वाट नेपाल में चार मैचों में 13 विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स