इंग्‍लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

146 साल के टेस्‍ट इतिहास में पहली बार हुआ 
वेलिंगटन।
इंग्‍लैंड को मंगलवार को वेलिंगटन में न्‍यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन 1 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। कीवी टीम ने इंग्‍लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 256 रन पर ऑलआउट हुई।
इंग्‍लैंड की इस हार का गम तब और बढ़ गया, जब उसके नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इंग्‍लैंड टेस्‍ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इंग्‍लैंड टीम फॉलोऑन देने के बाद पहली बार टेस्‍ट मैच हारी है। इससे पहले इंग्‍लैंड ने दो बार फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी है। बेन स्‍टोक्‍स की टीम कमाल दिखाने से केवल एक रन से चूक गई।
वहीं न्‍यूजीलैंड के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने फॉलोऑन खेलने के बाद मैच जीता हो। टेस्‍ट क्रिकेट में पहले इंग्‍लैंड और भारत ही ऐसे देश थे, जिन्‍होंने फॉलोऑन खेलने के बाद विरोधी टीम को धूल चटाई हो। इंग्‍लैंड की टीम दो बार ये कमाल कर चुकी है। अब इस खास लिस्‍ट में न्‍यूजीलैंड का नाम भी जुड़ गया है।
बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।

रिलेटेड पोस्ट्स