47 टेस्ट के बाद रोहित या बाबर, किसके आंकड़े बेहतर?

डेब्यू के बाद दोनों जमा चुके हैं नौ-नौ शतक
नई दिल्ली।
जब भी टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय के बड़े बल्लेबाजों की गिनती होती है तो 'बिग-फोर' का नाम सामने आता है। विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन को मौजूदा समय में बेस्ट माना जाता है। हालांकि, कुछ फैंस पाकिस्तान के बाबर आजम को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हैं। हालांकि, सिर्फ बाबर ही नहीं भारत के रोहित शर्मा भी मौजूदा समय में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में उतरते ही उन्होंने 47 टेस्ट पूरे कर लिए।
मौजूदा समय में रोहित और बाबर के टेस्ट मैचों की संख्या बराबर है। दोनों ने 47-47 टेस्ट खेले हैं। ऐसे में हम दोनों के आंकड़ों की तुलना करने जा रहे हैं। बाबर ने 47 टेस्ट की 85 पारियों में 3696 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.63 का रहा है। वहीं, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन का है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। बाबर ने अब तक टेस्ट में नौ शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं।
वहीं, बात की जाए रोहित की तो रोहित ने 47 टेस्ट जरूरत खेले हैं, लेकिन उन्होंने बाबर से कम बल्लेबाजी की है। हिटमैन ने 47 टेस्ट की 80 पारियों में 3320 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.76 का रहा है। टेस्ट में रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन का है जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं। रोहित ने भी टेस्ट में बाबर के जितना नौ शतक लगाए हैं। साथ ही 14 अर्धशतक भी जड़े हैं। 
दरअसल, रोहित ने काफी बाद में जाकर टेस्ट डेब्यू किया था। रोहित ने पहला टेस्ट 2013 में खेला था। हालांकि, इसके बाद भी चोट की वजह से वह कई बार टीम में अंदर-बाहर होते रहे। यानी टेस्ट टीम में उनकी जगह नियमित नहीं रही। वहीं, बाबर ने 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। बाबर ने 95 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 59.42 की औसत से 4813 रन और टी20 में 41.42 की औसत से 3355 रन हैं।
वहीं, रोहित ने 241 वनडे और 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 48.91 की औसत से 9782 रन और टी20 में 30.82 की औसत से 3853 रन हैं। बाबर के नाम वनडे में 17 शतक और 24 अर्धशतक हैं, जबकि टी20 में उन्होंने दो शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, रोहित के नाम वनडे में 30 शतक और 48 अर्धशतक हैं, जबकि टी20 में उन्होंने चार शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा समय में बाबर तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान हैं। वहीं, रोहित फिलहाल टेस्ट और वनडे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स