गूगल में हरमनप्रीत कौर को भी मिले रोहित शर्मा जैसी जगह

युवी ने लिखा- यह समस्या हमने खड़ी की, हम ही ठीक करें
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं। आईपीएल में करोड़ों की कीमत हासिल करने के बाद उन्होंने महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। इस बीच वह 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं। भारतीय महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाने में हरमनप्रीत का बड़ा योगदान है। उन्होंने 2017 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया था। 
यहीं से भारतीय महिला टीम की लोकप्रियता बढ़ी और अब तक चीजें बहुत ज्यादा बदल गई हैं। इसी साल महिला आईपीएल खेला जाना है, इससे खिलाड़ियों की कमाई कई गुना बढ़ेगी। महिला खिलाड़ियों की फीस भी पुरुषों के बराबर हो गई है और आने वाले समय में महिला क्रिकेटर भी ऐसी स्टार बन सकती हैं, जिन्हें पूरी दुनिया में जाना जाएगा। 
इस बीच युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों को बराबरी का दर्जा देने के लिए ट्वीट किए हैं। इस ट्वीट में कहा गया है कि हरमनप्रीत कौर भी भारतीय कप्तान हैं, लेकिन गूगल में सिर्फ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को ही भारतीय कप्तान दिखाया जा रहा है। इसलिए हरमनप्रीत कौर के पक्ष में ट्वीट करें और यह बदलाव लाएं। युवराज ने लिखा "अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने की शक्ति भी है। आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए यह करते हैं! #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur इस हैशटैग का उपयोग करें। ट्विटर, क्वोरा और रेडिट पर इस हैशटैग के जरिए बदलाव लाएं।" वहीं, सुरेश रैना ने लिखा "आंदोलन में शामिल हों। ट्विटर, लिंकडिन और रेडिट पर #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट करें।
इस बीच, हरमनप्रीत ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम स्ट्राइक रोटेट करने में सफल नहीं रही है। यह "चिंताजनक" संकेत है, सेमीफाइनल से पहले टीम इस पर चर्चा कर रही है कि भारत की पारी में ऐसी गेंदें कम हों, जिनमें कोई रन न बने। भारत ने सोमवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत आयरलैंड पर पांच रन की जीत के बाद इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय टीम के लिए स्ट्राइक रोटेशन एक बहुत बड़ा मुद्दा है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में और इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ी स्ट्राइक रोटेट करने में परेशान रहे। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 51 और आयरलैंड के खिलाफ 41 डॉट गेंद खेली।
कौर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "डॉट गेंदें ऐसी चीज हैं जो हमें पहले से ही परेशान कर रही हैं। अगले मैच में, हम उस क्षेत्र में भी कुछ सुधार देखना पसंद करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ, हमने बहुत सी डॉट गेंदें खेलीं। इस तरह की चीजें हम पहले ही टीम बैठकों में चर्चा कर रहे हैं। लेकिन कभी-कभी, जब दूसरी टीम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है, जब आप 150 रन बनाते हैं, तो ये आपके लिए एक बराबर स्कोर होता है।" 
आयरलैंड के खिलाफ भी भारतीय खिलाड़ी तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक के चलते भारतीय टीम 150 रन के करीब पहुंची। मंधाना को इस मैच में चार जीवनदान मिले। इसके बाद उन्होंने अपनी लय हासिल की और तेजी से रन बनाए। 

रिलेटेड पोस्ट्स