150 टी-20 खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत
आयरलैंड के खिलाफ 3000 रन पूरे कर बनाया रिकॉर्ड
केप टाउन। भारत की हरमनप्रीत कौर 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। सिर्फ महिलाओं में भी नहीं पुरुषों को मिलाकर भी किसी ने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेले हैं। हरमनप्रीत यह मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही हरमनप्रीत ने यह रिकॉर्ड बनाया।
महिलाओं में उनसे पीछे न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। 2007 में टी20 में डेब्यू करने वाली बेट्स ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 143 मैच खेले हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 2009 में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए अब तक 150 टी20 मैचों में 3006 रन बना चुकी हैं। हरमनप्रीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली और ओवरऑल चौथी महिला क्रिकेटर भी हैं। उनसे पहले सुजी बेट्स, मेग लैनिंग और स्टेफनी टेलर ऐसा कर चुकी हैं।
बेट्स के नाम 143 टी20 मैचों में 3820 रन हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की लैनिंग ने 130 मैचों में 3346 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने 113 टी20 मैचों में 3166 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने टी20 करियर में अब तक एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। 103 रन की पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। इसके अलावा उन्होंने 32 विकेट भी लिए हैं।
पुरुषों में भी किसी क्रिकेटर ने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के ही रोहित शर्मा के पास है। उन्होंने अपने करियर में कुल 148 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत रोहित से आगे निकल चुकी हैं। रोहित के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 124 टी20 मैच खेले हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 122 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए। सात रन बनाते ही हरमन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन हजार रन का आंकड़ा छू लिया था।