ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए

ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने जड़े पचासे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। अब भारत की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 263 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए वहीं, अश्विन और जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ लगातार गेंदों पर अश्विन का शिकार बने। लाबुशेन ने 18 रन बनाए और स्मिथ पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना आउट हो गए। ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने। इसके बाद ही उस्मान ख्वाजा भी 81 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। राहुल ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। छठे नंबर पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक छोर पर संभल कर बल्लेबाजी की। वह 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए और अर्धशतकीय साझेदारी की वहीं, नाथन लियोन 10 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद शमी ने लिए वहीं, जडेजा और अश्विन को तीन-तीन विकेट मिले।

रिलेटेड पोस्ट्स