बनारस में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

बीसीसीआई को लीज पर दी जाएगी जमीन
हर मैच के लिए खेल विभाग को देने होंगेे 20 लाख रुपये
खेलपथ संवाद
वाराणसी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाएगा। इस पर सहमति बन गई है। मार्च तक स्टेडियम की जमीन लीज पर बीसीसीआई को दे दी जाएगी, फिर निर्माण कार्य शुरू होगा। इसकी औपचारिकता पूरी करने में खेल विभाग के अफसर जुटे हैं। क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 30 हजार रहेगी।  
वाराणसी के गंजारी में उत्तर प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जल्द ही जमीन लीज पर बीसीसीआई को मिलेगी, फिर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की देखरेख में निर्माण कार्य शुरू होगा। स्टेडियम आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा।
पवेलियन व ड्रेसिंग रूम खास तरीके से बनाया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था अच्छी रहेगी। खेल मैदान सबसे अच्छा बनाने की तैयारी है। स्टेडियम निर्माण पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम में जितने मैच होंगे, उसी हिसाब से बीसीसीआई को किराया देना पड़ेगा। प्रति मैच 10 लाख रुपये फीस व 10 लाख रुपये प्रोत्साहन समिति में जमा कराने होंगे।  
बीसीसीआई को वाराणसी के स्टेडियम से अच्छे नतीजे की उम्मीद है। यूपीसीए के उपाध्यक्ष फहीम अहमद का कहना है कि बाबतपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों से भी पर्यटक आते हैं। एयर कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। ट्रेन और सड़क कनेक्टिविटी भी शानदार हो गई है। पुरातन नगरी में अंतरराष्ट्रीय मानक के होटल भी हैं। हर लिहाज से स्टेडियम बनाना फायदेमंद साबित होगा। पूर्वांचल में और ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जा सके। 
उत्तर प्रदेश में अभी दो क्रिकेट स्टेडियम हैं। ग्रीनपार्क कानपुर और इकाना स्टेडियम लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैच कराए जाते हैं। ग्रीन पार्क में 32 हजार तो इकाना में 50 हजार दर्शकों की क्षमता है। वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। जिले के साथ ही पूर्वांचल के लोग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक दिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैचों में चौके-छक्के लगते देख सकेंगे। पसंदीदा खिलाड़ियों को भी निहार सकेंगे। 
32 एकड़ में बनेगा स्टेडियम, ज्यादातर जमीन पर कब्जा मिला
गंजारी के 32 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनना है। इसमें से 14 एकड़ जमीन ग्रामसभा की है। 12 एकड़ और जमीन खरीदी जा चुकी है। इसका मतलब है कि 26 एकड़ जमीन खेल विभाग को मिल गई है। छह एकड़ जमीन और मिलनी है। इसमें भी साढ़े तीन एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ हो चुका है। इसके लिए 14 किसानों से सहमति मिल गई है। ढाई एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। अब मुआवजा देने पर सहमति बनाई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं। जमीन खरीद पर ही 121 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 
गंजारी स्टेडियम की डिजाइन फाइनल
यूपीसीए के  उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि  उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम बनाने पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी है। जल्द ही जमीन लीज पर बीसीसीआई को दी जाएगी, फिर यूपीसीए स्टेडियम का निर्माण कराएगा। स्टेडियम आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा। स्टेडियम की डिजाइन बन चुकी है। दर्शकों की क्षमता 30 हजार रहेगी। 
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी (वाराणसी) आरपी सिंह ने कहा कि बीसीसीआई को जमीन किराये पर दी जाएगी। इसके एवज में प्रति मैच 10 लाख रुपये फीस ली जाएगी। 10 लाख रुपये प्रोत्साहन समिति में जमा कराने होंगे। ज्यादातर जमीन मिल चुकी है। कुछ और जमीन मिलनी है। प्रशासनिक अधिकारी मदद कर रहे हैं। जल्द ही जमीन बीसीसीआई को दी जाएगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स