फाइनल में कोले ट्रायन से हारी भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका पांच विकेट से जीता
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, लेकिन नहीं मिली जीत
ईस्ट लंदन। भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार गई। ईस्ट लंदन में गुरुवार (दो फरवरी) को खेले गए मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली कोले ट्रायन ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। इस दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। एक समय मेजबान टीम 66 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम छोटे स्कोर का बचाव कर लेगी, लेकिन कोले ट्रायन के मन में कुछ और ही था। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में जीत दिला दी।
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज फेल
भारतीय पारी की बात करें तो 21 रन पर उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए थे। स्मृति मंधाना खाता भी नहीं खोल पाईं। दूसरे ओवर में वह आउट हो गईं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज 18 गेंद पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इनदोनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की।
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर आउट हो गईं। उन्होंने 22 गेंद पर 21 रन बनाए। आखिरी ओवर में हरलीन पवेलियन लौट गईं। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। उन्होंने 56 गेंद पर चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 14 गेंद पर 16 रन और पूजा वस्त्राकर दो गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहीं।
छोटे स्कोर का बचाव करने उतरी टीम इंडिया ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया। दीप्ति शर्मा ने एल वोल्वार्ट (शून्य रन), स्नेह राणा ने तजमिन ब्रिस्ट (आठ), राजेश्वरी गायकवाड़ ने लारा गूडॉल (सात रन), रेणुका सिंह ने कप्तान सुने लूस (12 रन) और स्नेह राणा ने अनेरी डर्कसेन (आठ रन) को आउट किया। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मैच जीत लेगी, लेकिन यहां से कोले ट्रायन और नाडिने डी क्लर्क ने छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। क्लर्क 17 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।